पटना: राजधानी में शराब कारोबारियों ने शिक्षा के मंदिर स्कूल को ही धंधे का अड्डा बना डाला. लॉकडाउन के सन्नाटे का फायदा उठाकर शराब कारोबारी स्कूल में ही कारोबार कर रहे थे. इसकी भनक मद्यनिषेध विभाग को मिल गई, जिसके बाद छापेमारी में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया.
2 लोग गिरफ्तार
शुक्रवार को मद्यनिषेध उत्पाद विभाग और एसटीएफ के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग मंडी स्तिथ एक मकान में छापेमारी की. पुलिस को यहां दर्जनों बोतल विदेशी शराब, सैकड़ों लीटर देसी शराब, एक लोडेड देशी कट्टा और एक चार पहिया वाहन बरामद हुआ. पुलिस ने इस दौरान 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
उत्पाद विभाग अलर्ट
अवैध रूप से देसी-विदेशी शराब बेचने बाले शराब तस्करों को पटना पुलिस ढूंढ रही है. वहीं, एसटीएफ और उत्पाद विभाग की टीम राजधानी पटना में पूरी तरह से अलर्ट है. इस दौरान सभी जगह चेकिंग की जा रही है.