पटना: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिश्रिटोला इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को एक देसी कट्टा, दस कारतूस और एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान सिकंदर साह के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि चुनाव अभियान में कोई भी अपराधी पुलिस की नजर से नहीं बच सकता. अपराध करने के ख्याल से सिकंदर घर से हथियार लेकर निकल ही रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं, दूसरी ओर सुल्तानगंज की पुलिस ने ई रिक्शा चोरी के आरोप में महेंद्रू इलाके से तीन चोर को ग्रिफ्तार किया. तीनों चोर के पास से बैट्री और 10 हजार रुपये बरामद हुए.