पटना: राजधानी में अपराधी लगातार लूट-हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 5 सितंबर को मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में हुई रंजन की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, मंगलवार को पुलिस ने अब्दुल रहमान पुर इलाके से इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में इस्तेमाल कि गई बाइक को भी पुलिस ने पुनपुन इलाके से बरामद किया है.
दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौते के घाट
गौरतलब हो कि बीती 5 सितंबर को मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार में दोस्त ने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया था. बता दें कि 32 वर्षीय रंजन उर्फ नवीन मेहता की हत्या कि साजिश जमीन हड़पने के चक्कर में उसके ही दोस्त रोहित ने रची थी, जिसे पुलिस नें आज उसके 2 ओर साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
सिटी डीएसपी ने दी मामले पर जानकारी
वहीं, घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रोहित ने रंजन को फोन कर कटरा बाजार में बुलाया था, जहां आरोपी रोहित ने लाठी-डंडे से पीटकर रंजन की हत्या कर दी थी. वहीं, इस दौरान आरोपी रोहित ने सादे कागज पर रंजन के अंगूठे का निशान लगवा लिया था और रंजन की पहचान मिटाने के लिये ईंट पत्थर से उसका चहरा कुचल कर मौके से फरार हो गया था. इसकी पुष्टि सिटी डीएसपी अमित शरण ने कि है.