ETV Bharat / state

पटना: उर्दू अकादमी में काव्योत्सव का आयोजन, कविता सुन झूम उठे लोग - देवशीला मेमोरियल की संस्थापक रश्मि अभय

देवशीला मेमोरियल की संस्थापक रश्मि अभय ने कहा कि ये केवल साहित्यिक सांस्कृतिक मंच नहीं, बल्कि एक सामाजिक मंच भी है. इस मंच के जरिए हम आसपास के गरीब लोगों की मदद करते हैं.

उर्दू अकादमी में काव्योत्सव
उर्दू अकादमी में काव्योत्सव
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:43 PM IST

पटना: राजधानी के उर्दू अकादमी में देवशीला मेमोरियल की ओर से रविवार को काव्योत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के कई जिले के कवि और कवयित्रियों ने शिरकत की. मौके पर कवियों और कवयित्रियों ने कविता पाठ किया और दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में देवशीला मेमोरियल की तरफ से कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

patna
कार्यक्रम में कवियों ने सुनाई कविता

मेमोरियल के सचिव नसीम हैदर ने कहा कि इस मंच के जरिए बिहार के नए कवियों को मंच मिलेगा. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य साहित्य से युवाओं को जोड़ना है. साहित्य जिंदा रहे और लगातार आगे बढ़े, इसके लिए देवशीला मेमोरियल हमेशा सजग रहेगा.

मेमोरियल के सचिव और संस्थापक का बयान

'जन सरोकार है संस्थान का एकमात्र उद्देश्य'
वहीं, देवशीला मेमोरियल की संस्थापक रश्मि अभय ने कहा कि ये केवल साहित्यिक सांस्कृतिक मंच नहीं, बल्कि एक सामाजिक मंच भी है. इस मंच के जरिए हम आसपास के गरीब लोगों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों में हमारे मंच की ओर से समय-समय पर गरीब लोगों को कपड़े और जरूरत की चीजें बांटी जाती है.

पटना: राजधानी के उर्दू अकादमी में देवशीला मेमोरियल की ओर से रविवार को काव्योत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार के कई जिले के कवि और कवयित्रियों ने शिरकत की. मौके पर कवियों और कवयित्रियों ने कविता पाठ किया और दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम में देवशीला मेमोरियल की तरफ से कई लोगों को सम्मानित भी किया गया.

patna
कार्यक्रम में कवियों ने सुनाई कविता

मेमोरियल के सचिव नसीम हैदर ने कहा कि इस मंच के जरिए बिहार के नए कवियों को मंच मिलेगा. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य साहित्य से युवाओं को जोड़ना है. साहित्य जिंदा रहे और लगातार आगे बढ़े, इसके लिए देवशीला मेमोरियल हमेशा सजग रहेगा.

मेमोरियल के सचिव और संस्थापक का बयान

'जन सरोकार है संस्थान का एकमात्र उद्देश्य'
वहीं, देवशीला मेमोरियल की संस्थापक रश्मि अभय ने कहा कि ये केवल साहित्यिक सांस्कृतिक मंच नहीं, बल्कि एक सामाजिक मंच भी है. इस मंच के जरिए हम आसपास के गरीब लोगों की मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों में हमारे मंच की ओर से समय-समय पर गरीब लोगों को कपड़े और जरूरत की चीजें बांटी जाती है.

Intro:एंकर स्थानीय उर्दू अकैडमी में देव शीला मेमोरियल द्वारा आज काव्यउत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के विभिन्न जिले से आए कवि और कवियित्रियों ने अपना कविता पाठ दर्शकों को सुनाया इस अवसर पर कई कवियों को ही देव शीला मेमोरियल की तरफ से सम्मानित किया गया मेमोरियल के सचिव नसीम हैदर ने कहा कि इस मंच के जरिए बिहार के नए कवियों को मुख्य रूप से स्थान देना ही हमारा उद्देश्य है साहित्यिक रचना करने वाले जो लोग हैं इस मंच के जरिए हम उनसे जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं और साहित्य जिंदा रहे आगे बढ़े इसके लिए देव शीला मेमोरियल हमेशा सजग रहेगा


Body:वही देव शीला मेमोरियल के संस्थापक रश्मि अभय का कहना है कि यह केवल साहित्यिक सांस्कृतिक मंच नहीं बल्कि यह सामाजिक मंच भी है और इस मंच के जरिए हम गरीब लोगों का भी मदद करते हैं उन्होंने कहा कि स्लम बस्तियों में हमारे मंच द्वारा समय-समय पर गरीब लोगों को कपड़े भी बांटे जाते हैं और जिसको लेकर हम लोग कहीं से भी कोई सहायता नहीं लेते हैं देव शीला मेमोरियल गरीब और निशक्त बच्चों को इस ट्रस्ट के जरिए मदद करने का भी काम करती है। बाइट नसीम हैदर सचिब देवशीला मेमोरियल। बाइट रश्मि अभय कवियत्री सह संस्थापक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.