पटना: बिहार सहित पूरे देश में नोबेल कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे राजधानी के पीएमसीएच में इससे निपटने की क्या तैयारी की गई है. इस बारे जानने के लिए ईटीवी भारत ने पीएमसीएच के प्रिंसिपल विद्यापति चौधरी से खास बातचीत की.
बिहार में कोई पॉजिटिव केस नहीं
विद्यापति चौधरी ने बताया कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. ऐतियात के तौर पर सरकार ने स्वस्थय महकमे को अलर्ट मोड पर रखा है. पीएमसीएच का वायरोलॉजी लैब इसके लिए पूरी तरह से तत्पर है. उन्होंने बताया कि जो संदिग्ध आते हैं, उनका सैंपल लेकर वायरोलॉजी लैब पुणे या कोलकाता भेज दिया जाता है. 2 से 3 दिन में रिपोर्ट आ जाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने देश के 13 वायरोलॉजी सेंटरों को सैंपल जांच के लिए प्राधिकृत किया है.
बिहार में घबराने की जरूरत नहीं
पीएमसीएच के प्राचार्य ने बताया कि कोरोना से प्रिकॉशन के लिए फिजिकल कांटेक्ट से दूर रहना चाहिए. यह वायरस है इसलिए लोगों को हाथ और गले मिलने से परहेज करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में कोरोना से निपटने के लिए इमरजेंसी वार्ड में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. बिहार में कोरोना वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. अब तक कुल 6 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से सभी नेगेटिव पाए गए.