पटना: बिहार में जूनियर डॉक्टरों के काम पर वापस लौटने से लोगों की समस्याएं थोड़ी कम जरूर हुई है. जूनियर डॉक्टर के काम पर लौटने के बाद ईटीवी भारत ने पटना मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया .
ईटीवी भारत के पड़ताल में पता चला कि पीएमसीएच में भीड़ काफी कम है. लेकिन जूनियर डॉक्टरों के वापस काम पर लौटने के बाद मरीजों की समस्याएं कम हो गई है और अब उनका इलाज भी हो रहा है. गौरतलब है कि पिछले 9 दिनों से स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर पूरे बिहार के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे.
पीएमसीएच में स्थिति सामान्य
गुरुवार को देर शाम जूनियर डॉक्टर्स के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से हुई थी. मंत्री मंगल पांडे के आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस ले लिया था और गुरुवार रात 10:00 बजे से ही अपने काम पर लौट आए. जूनियर डॉक्टरों के वापस लौटने से बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में स्थिति सामान्य हो गई है.