पटना: NMC बिल के विरोध में डॉक्टरों का आंदोलन बढ़ता हीं जा रहा है. आज PMCH कैंपस में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन किया. इसके साथ हीं जमकर नारेबाजी भी की.
पटना सहित देश भर के डॉक्टर एनएमसी बिल की खिलाफत कर रहे हैं. आज लगातार तीसरे दिन डॉक्टर हड़ताल पर हैं. डॉक्टरों का कहना है कि, जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती, आंदोलन जारी रहेगा.
आज पूरे दिन बंद रहा OPD
आपको बता दें कि, आज डॉक्टरों ने पीएमसीएच में पूरे दिन OPD को बंद रखा. यहां तक कि दवा और रजिस्ट्रेशन काउंटर को भी जबरन बंद करा दिया. हद तो तब हो गई, जब इलाज कर रहे सीनियर डॉक्टरों के चैंबर में घुसकर उन्हें जबरदस्ती हटाया. इसके अलावा अस्पताल परिसर में केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. और सरकार को चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा.
![बिहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4032633_patna-2.png)
आंदोलन से बेहाल मरीज
एनएमसी बिल के खिलाफ डॉक्टरों के हड़ताल से मरीज बेहाल हैं. पीएमसीएच में राज्य भर के कोने - कोने से आए मरीज इलाज के लिए बेहद परेशान है. मरीजों को ना तो इलाज मिल पा रहा है. और ना ही कोई अन्य सुविधा. चारों तरफ डॉक्टरों के आंदोलन ने मरीजों को बेबस बना रखा है.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4032633_patna.png)
जाने पूरा मामला...
देश भर के डॉक्टरों का कहना है कि, जब देश में पहले से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) थी, तो नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की जरूरत क्यों महसूस हुई. इस मसले पर नीति आयोग का मानना है कि, MCI में डॉक्टरों की लॉबी सक्रिय रहती है, ऐसे में डॉक्टर अपने मूल मकसद से भटक जाते हैं.
आपको बता दे कि, विरोध के बावजूद सरकार ने गुरुवार को राज्यसभा में यह बिल पास कराने में कामयाब हो गई. वहीं लोकसभा में यह बिल 29 जुलाई को पास हुआ था. बिल पास होने के बाद अगले 3 सालों में नेशनल मेडिकल कमीशन का गठन किया जाएगा.