पटना: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार के दिन सरकारी अस्पतालों में कोरोना को लेकर किए गए इंतजाम की समीक्षा बैठक में सभी अस्पतालों को यह निर्देश दिया था कि कोरोना के रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजामात बनी रहे.
उन्होंने राज्य के सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को कहा कि जहां पहले संक्रमण कंट्रोल हो गया था. लेकिन अब देश के कई हिस्से में संक्रमण फिर से बढ़ने लगे हैं. इसलिए कोरोना के सेकेंड वेब को लेकर संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता तैयारी रखें और अलर्ट मोड पर रहे. ऐसे में पीएमसीएच अस्पताल प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है.
राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक कोविड वार्ड में होगा तब्दील
पीएमसीएच के कोविड-19 सेंटर के प्रभारी चिकित्सक सह अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि प्रधान सचिव ने जो चिंता जाहिर की है. उसको लेकर पीएमसीएच पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में 100 बेड का डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर बना हुआ है और यहां मरीजों को सभी जरूरी इलाज मुहैया कराए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर संक्रमण के मामले ज्यादा बढ़ जाते हैं तो राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के पूरे भवन को कोविड-19 वार्ड में तब्दील कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज किया जा रहा है और कोशिश यह है कि सभी को कोरोना पेशेंट ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो.
प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना उपचार कारगर नहीं
डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि जिस किसी को कोरोना पेशेंट का पीएमसीएच में इलाज किया गया है उनकी और उनके परिजनों का रिव्यू काफी अच्छा मिला है. इलाज में कमी कि कहीं कोई शिकायत नहीं मिली है और यह पीएमसीएच के लिए काफी अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से भी इलाज किया जा रहा है, लेकिन यह देखने को मिला है कि प्लाज्मा थेरेपी भी कोरोना के उपचार में ज्यादा कारगर साबित नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पेशेंट को वेंटीलेटर पर जाने से पूर्व प्लाज्मा थेरेपी दिया जा रहा है मगर प्लाज्मा थेरेपी सफल हो इसकी संभावना भी काफी कम रह रही है.
कोविड-19 वार्ड में 41 पेशेंट एडमिट
डॉक्टर अरुण अजय ने बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 वार्ड में 41 पेशेंट एडमिट है और तीनमर डीजे मंगलवार के दिन डिस्चार्ज हुए हैं. उन्होंने बताया कि एक गंभीर बीमारी के कोरोना पेशेंट का रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें टाटा वार्ड में शिफ्ट किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे में दो कैजुअलिटी हुई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार के दिन एक रेफर का केस ऐसा भी आया जिसे जब वार्ड में एडमिट किया जा रहा था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिन 2 मरीजों की मौत हुई है वह दूसरे प्राइवेट नर्सिंग होम से रेफर होकर पीएमसीएच में पहुंचे हुए थे और यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 6 नए पेशेंट एडमिट हुए हैं.