ETV Bharat / state

PM मोदी बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का करेंगे उद्घाटन, अगले महीने आएंगे बिहार - ईटीवी भारत न्यूज

केंद्रीय राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने जानकारी दी है कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे. उन्होंने कहा कि अक्टूबर से बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट में यूरिया का उत्पादन शुरू हो जाएगा. संभावना है कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे.

PM Narendra Modi will come to Bihar
PM Narendra Modi will come to Bihar
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 3:00 PM IST

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Will Come To Bihar) अगले महीने बिहार आ सकते हैं. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा (Union Minister Bhagwant Khuba) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बेगूसराय के हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के फर्टिलाइजर प्लांट से यूरिया का उत्पादन अगले महीने से शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Will Inaugurate Barauni Fertilizer Plant) करेंगे.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा - पर्याप्त खाद मुहैया कराने के बाद भी बिहार में कालाबाजारी जारी

अगले महीने पीएम मोदी आएंगे बिहार: भगवंत खुबा ने कहा कि कल बरौनी के यूरिया प्लांट का मैंने निरीक्षण किया. आने वाले दो हफ्ते के अंदर उत्पादन करने के लिए प्लांट चालू हो जाएगा. अक्टूबर में माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्लांट का उद्घाटन कराने का हमने सोचा है. उत्पादन के साथ ही किसानों को कोई कमी नहीं होगी.

"बरौनी के यूरिया प्लांट का मैंने निरीक्षण किया था. आने वाले एक दो हफ्ते के अंदर उत्पादन यहां से शुरू हो जाएगा. अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यहां उत्पादन के साथ ही किसानों को फर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं होगी. बिहार के सीएम और मंत्री किसानों के प्रति थोड़ा तो भी सहानुभूति दिखाएं."- भगवंत खुबा, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री

'अगले महीने से बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट में यूरिया का उत्पादन होगा शुरू': भगवंत खुबा शुक्रवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान पटना में उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा अगले महीने बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट में यूरिया का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. पीएम के हाथों इसका उद्घाटन किया जाएगा. हालांकि अभी तक पीएमओ की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार में किया था शिलान्यास: बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में किया था. उस दौरान पीएम मोदी ने बेगूसराय में रैली को संबोधित किया था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अब नीतीश एनडीए से अलग हो चुके हैं. ऐसे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. उनका यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है.

'कालाबाजारी रोकने में विफल है सरकार': केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पत्र लिखा था कि यहां खाद कम उपलब्ध कराया गया है. इस पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अगस्त महीने में भी बिहार को पर्याप्त खाद दी है, लेकिन बिहार में जमकर खाद की कालाबाजारी हुई है. बिहार में कालाबाजारी रोकने में कृषि मंत्री विफल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर मंगलवार हम लोग राज्यों के साथ बैठक करते हैं. इसमें खाद को लेकर चर्चा भी की जाती है कि, किन राज्यों को आगे कितना खाद देना है. इस लिए केंद्र पर खाद की कमी का आरोप लगा ही नहीं सकते हैं. राज्य सरकार कालाबाजार रोकने में विफल हो रही है.

पटना: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Will Come To Bihar) अगले महीने बिहार आ सकते हैं. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खुबा (Union Minister Bhagwant Khuba) ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि बेगूसराय के हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के फर्टिलाइजर प्लांट से यूरिया का उत्पादन अगले महीने से शुरू हो जाएगा. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Will Inaugurate Barauni Fertilizer Plant) करेंगे.

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा - पर्याप्त खाद मुहैया कराने के बाद भी बिहार में कालाबाजारी जारी

अगले महीने पीएम मोदी आएंगे बिहार: भगवंत खुबा ने कहा कि कल बरौनी के यूरिया प्लांट का मैंने निरीक्षण किया. आने वाले दो हफ्ते के अंदर उत्पादन करने के लिए प्लांट चालू हो जाएगा. अक्टूबर में माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से प्लांट का उद्घाटन कराने का हमने सोचा है. उत्पादन के साथ ही किसानों को कोई कमी नहीं होगी.

"बरौनी के यूरिया प्लांट का मैंने निरीक्षण किया था. आने वाले एक दो हफ्ते के अंदर उत्पादन यहां से शुरू हो जाएगा. अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यहां उत्पादन के साथ ही किसानों को फर्टिलाइजर की कोई कमी नहीं होगी. बिहार के सीएम और मंत्री किसानों के प्रति थोड़ा तो भी सहानुभूति दिखाएं."- भगवंत खुबा, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री

'अगले महीने से बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट में यूरिया का उत्पादन होगा शुरू': भगवंत खुबा शुक्रवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान पटना में उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा अगले महीने बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट में यूरिया का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. पीएम के हाथों इसका उद्घाटन किया जाएगा. हालांकि अभी तक पीएमओ की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

पीएम मोदी ने एनडीए सरकार में किया था शिलान्यास: बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2019 में किया था. उस दौरान पीएम मोदी ने बेगूसराय में रैली को संबोधित किया था, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. अब नीतीश एनडीए से अलग हो चुके हैं. ऐसे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी बिहार आ रहे हैं. उनका यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है.

'कालाबाजारी रोकने में विफल है सरकार': केंद्रीय मंत्री भगवंत खुबा ने कहा बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने पत्र लिखा था कि यहां खाद कम उपलब्ध कराया गया है. इस पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अगस्त महीने में भी बिहार को पर्याप्त खाद दी है, लेकिन बिहार में जमकर खाद की कालाबाजारी हुई है. बिहार में कालाबाजारी रोकने में कृषि मंत्री विफल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हर मंगलवार हम लोग राज्यों के साथ बैठक करते हैं. इसमें खाद को लेकर चर्चा भी की जाती है कि, किन राज्यों को आगे कितना खाद देना है. इस लिए केंद्र पर खाद की कमी का आरोप लगा ही नहीं सकते हैं. राज्य सरकार कालाबाजार रोकने में विफल हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.