पटना: देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की स्थापना पं. दीन दयाल उपाध्याय ने की थी. लेकिन वर्तमान में इस पार्टी के शिल्पकार पीएम नरेंद्र मोदी हैं. ये बात खुद बीजेपी के दिग्गज नेता कहते हैं. नेताओं ने पहले ही कह दिया, 'मोदी हैं तो मुमकिन है'. 17 सितंबर को सृष्टि की रचना करने वाले भगवान विश्वकर्मा जी पूजा की जाती है. ऐसे में बीजेपी के शिल्पकाल पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी ने दीपावली मनाने का ऐलान किया है.
बिहार में बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सभी मंदिरों और मठों में 70 दीये जलाएंगे. इससे पहले बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 7 दिनों का सप्ताहिक जनसेवा कार्यक्रम का आयोजन किया है. जो जिलेवार चल रहा है. 14 सितंंबर से शुरू हुआ जनसेवा सप्ताह 20 सितंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ता पौधारोपण और जनसेवा कर रहे हैं.
जन्मदिन स्पेशल
सप्ताहिक जनसेवा कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता बिहार के सभी 243 विधानसभा के कम से कम 5 हजार घरों तक जाएंगे. बिहार में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिख रहे हैं. गौरतलब है कि इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होने को हैं. लिहाजा, पार्टी मोदी के जन्मदिन पर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्लान बना रही है.