पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की 12 रैलियां होंगी. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री अपनी पहली रैली की शुरुआत 23 अक्टूबर से सासाराम से करेंगे. बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने एनडीए के संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. वहीं इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सभी रैलियों में नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि 23 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 1 नवंबर और 15 नवंबर को प्रधानमंत्री की रैली होगी और प्रत्येक दिन तीन-तीन रैली आयोजित की जाएगी.
प्रधानमंत्री जनता को करेंगे संबोधित
देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री विधानसभा चुनाव में जनता को संबोधित करेंगे. 23 अक्टूबर को सासाराम से रैली की शुरुआत होगी. देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा कि सभी रैलियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री की रैली को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने विस्तृत जानकारी दी.
- 23 अक्टूबर- सासाराम, गया और भागलपुर
- 28 अक्टूबर- दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना
- 1 नवंबर- छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर
- 3 नवंबर- पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया
रैली में आने वाले लोगों को मास्क लगाना होगा जरूरी
बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री की जहां रैली होगी उससे 20 विधानसभा को जोड़ा जाएगा और वहां एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ चुनाव आयोग ने जो सीमा तय की है. वहीं उन्होंने कहा कि उसके अनुसार ही सारी व्यवस्था की जा रही है. रैली में आने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा.