पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. पीएम मोदी ने सासाराम से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है. इसके बाद उन्होंने गया और भागलपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया.
BHAGALPUR LIVE UPDATE :
- भागलपुर में पीएम मोदी की बड़ी बातें :
- बिहार में कृषि संसाधन को लेकर सम्भावनाएं बनेंगी.
- खेतों के पास स्टोरेज की सुविधा होगी.
- एक लाख करोड़ का फंड दिया गया है.
- मुंगेर में रेल महासेतु पूरा हो गया.
- विक्रमशिला के समांतर सेतु का काम शुरू हो जाएगा.
- किउल और कोशी नदी पर पुल का विस्तार किया जा रहा है.
- बिहार में लोकतंत्र की बीज बोए गए.
- क्या जंगलराज में विकास के बीज बोए जा सकते हैं? बिहार भ्रष्टाचार मुक्त राज व विकास का हकदार है.
- विपक्ष में बैठे लोग राष्ट्रहित में किए गए फैसलों का विरोध करते हैं.
- तीन तलाक, आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई, राम मंदिर, कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात पर हमेशा विरोध करने वाले लोग बिहार को विकास नहीं बर्बाद करना चाहते हैं.
- उनका आपकी जरूरतों व सेवा से कोई सरोकार नहीं है. जब भी जनता इनपर विश्वास किया, इन्होंने विश्वासघात किया. केवल अपने परिवार का भला किया.
- एनडीए के विरोधी दल किसानों को नए बिल को लेकर भड़का रहे हैं.
- सरकारी खरीद पर एनडीए ने जोर दिया है. पशुपालकों और मछली पालकों के लिए पहली बार कार्यक्रम बनाये गए.
- इंसानों की तरह गौ और पशुपालकों को नंबर दिए गए हैं. इन सुविधाओं के लिए मोबाइल ऐप बनाया गया है.
GAYA LIVE UPDATE:
गया में पीएम मोदी की बड़ी बातें:
- 'उत्तर किउल परियोजना 4 दशक से अटकता-लटकता रहा'
- 'उत्तर किउल परियोजना का काम NDA की सरकार ने ही किया'
- 'इस क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर खेतों को सींचने में मदद मिली'
- 'बौद्ध सर्किट योजना के तहत जरूरी सुविधा बढ़ाई जा रही है'
- 'गया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टूरिस्टों के लिए फायदेमंद'
- 'इससे इलाके का तेजी से विकास होगा'
- 'बिहार के विकास के लिए NDA की सरकार जरूरी है'
- कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सावधानी रखनी होगी
- आपका वोट इसलिए जरूरी है कि ताकि बिहार फिर से बीमार न पड़ जाए
- सतर्कता इसलिए जरूरी है ताकि आपका परिवार न बीमार पड़ जाए
- 'पहले घोटाला-घपला चलता था, अब टेक्नोलॉजी से रोक दिया'
- 'दशकों तक बिहार के लोग विकास से वंचित थे'
- 'अब नेता सेवक के रूप में काम कर रहे हैं'
- 'जिनके सिर पर छत नहीं थी उन्हें पक्का घर दिया जा रहा'
- 'जो गांव और घर अंधेरे में डूबे थे उनमें बिजली है'
- 'जिनके पास कोई संसाधन नहीं उनके लिए मुद्रा ऋण हौसला बना रहा'
- 'कोरोना के संकट काल में गरीबों, किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए'
- 'टेक्टनोलॉजी के चलते बेईमानी करने वालों को सोचना पड़ता है'
- 'ये सुधार विपक्ष को पसंद नहीं आ रही है'
- 'दशकों तक सत्ता में रहे विपक्ष को ये सुधार रास नहीं आ रहा है'
- 'केंद्र ने स्वामित्व योजना की शुरुआत की'
- 'स्वामित्व योजना से गांव में अनेक विवादों का अंत होगा'
- 'प्रॉपर्टी कार्ड मिलने के बाद लोग निश्चिंत रहेंगे'
- 'प्रॉपर्टी कार्ड मिलने के बाद बैंक से आसान लोन मिल पाएगा'
- 'NDA सरकार बनने के बाद इस योजना को बिहार में भी लागू किया जाएगा'
- 'बिहार ने अब सुधार की राह में रफ्तार पकड़ ली है'
- 'अब हमारा फोकस इस पूरे क्षेत्र को आधुनिक करने पर है'
- 'किउल से गया रेलखंड का दोहरीकरण हो, काम जारी है'
- 'किसानों को पानी की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए काम हो रहा है'
- '23 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई के दायरे में लाया जा सका है'
- 'लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की बहनों से कहा था कि पीने की पानी की समस्या का सामाधान किया जाएगा'
- '60 लाख से ज्यादा हर घर नल के जरिए लाभ पहुंचाया गया'
- 'हर घर में पाइप के पानी से सप्लाई होने लगी'
- 'उत्तर किउल परियोजना 4 दशक से अटकता-लटकता रहा'
- 'उत्तर किउल परियोजना का काम NDA की सरकार ने ही किया'
- 'इस क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर खेतों को सींचने में मदद मिली'
- 'बौद्ध सर्किट योजना के तहत जरूरी सुविधा बढ़ाई जा रही है'
- 'गया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टूरिस्टों के लिए फायदेमंद'
- 'इससे इलाके का तेजी से विकास होगा'
- 'बिहार ने वो समय भी देखा जब बच्चे स्कूलों के लिए तरसते थे'
- 'हिंसा और अराजकता से बाहर निकालक विकास की पटरी पर लाए'
- 'नवादा और औरंगाबाद में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर की प्राथमिकता'
- 'कुछ लोग ललचाए बैठे हैं उनसे सावधान रहना है'
- 'बिहार का एक एक नागरिक ऐसे लोगों से वाकिफ है'
- 'नक्सलियों को खुली छूट देते रहे'
- 'NDA का लक्ष्य बिहार को सशक्त बनाना है'
- 'सुशासन के लिए टेक्नोलॉजी को आधार बनाया गया है'
- 'सरकार की ज्यादा सुविधाएं मोबाइल पर दी गईं हैं'
SASARAM LIVE UPDATE:
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जोड़ कर मेडिकल और इंजीनियरिंग को भी स्थानीय भाषा में पढ़ाई होगी.
- बिहार में स्वरोजगार के अवसर के लिए प्रयास किया जा रहा है। मुद्रा योजना से बिना गारंटी के लोन दिया जा रहा है.
- छोटे किसानों, पशुपालकों, मछुआरों को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है.
- 75 हजार किसानों के खाते में 6 हजार करोड़ रूपए जमा करवाए गए हैं.
- हर गांव तक पक्की सड़क पहुंच रही है.
- नदियों पर आधुनिक पुल बन रहे हैं.
- सोन नदी पर कोइलवर पुल के समनान्तर पुल का काम अंतिम चरण पर है.
- बिहार झारखंड को जोड़ने के लिए सोन नदी पर पुल बनया जा रहा है.
- नक्सल प्रभावित इलाकों में काम चल रहा है। रेलवे का सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है.
- बक्सर के चौसा में 10 हजार करोड की लागत से पावर प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.
- कैमूर का सोना चुर चवाल से अब आय को बढ़ाने का काम करेगा.
- गांव में फूड पार्क निर्माण को लेकर भी सरकार योजना बना रही है.
- गांव में ही कृषि से जुडे संयंत्र लेंगे.
- बिहार में एनडीए की सरकार जरूरी है, बिहार और देश को आत्मनिभर बनाने के लिए एक साथ जुटे हुए हैं.
- एनडीए को जुटाने में मां बहन और बेटी एनडीए को जिताने में जुटी हुई है.
- 18 महीनों में ' एक परिवार' ने क्या क्या किया सब जानते हैं
- नीतीश जी इस खेल को भांप गए, इसलिए सत्ता छोड़ने का फैसला लिया
- 2014 में प्रधानसेवक बनने के बाद नीतीश जी के साथ 3 साल काम करने का मौका मिला
- 'बिहार को अभी मीलों आगे जाना है, नई उड़ान भरनी है'
- 'गरीब, पिछड़े, आदिवासी को घर दिलाना है'
- 'जल-जीवन-मिशन पर तेजी से काम चल रहा है'
- 'आदिवासी भाइयों के घरों में शुद्ध पानी पहुंचेगा'
- 'अब सरकारी दस्तावेजों में लोगों को जमीन का मालिक बनाया जाएगा'
- 'जमीन के कागज मिलने पर कर्ज मिलने में भी आसानी होगी'
- 'केंद्र के स्वामित्व योजना का लाभ बिहार को मिलेगा'
- 'सारी कार्रवाई के बाद हर एक नागरिक को उसके जमीन का कार्ड दिया जा रहा है'
- 'बहुत जल्द बिहार में इस योजना को शुरू किया जाएगा'
- 'स्वामित्व कार्ड जीवन में निश्चिंतता लेकर आएगा'
- 'देश की शिक्षा व्यवस्था में बिहार का गौरवशाली इतिहास'
- 'मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत सभी टेक्निकल विषय मातृभाषा में पढ़ाए जाएंगे'
- 'बिहार भाजपा को बधाई देता हूं जिसने इसे चुनावी मैनिफेस्टो बनाया'
- 18 महीनों में 'एक परिवार' ने क्या क्या किया सब जानते हैं
- नीतीश जी इस खेल को भांप गए, इसलिए सत्ता छोड़ने का फैसला लिया
- 2014 में प्रधानसेवक बनने के बाद नीतीश जी के साथ 3 साल काम करने का मौका मिला
- 'बिहार को अभी मीलों आगे जाना है, नई उड़ान भरनी है'
- 'गरीब, पिछड़े, आदिवासी को घर दिलाना है'
- 'जल-जीवन-मिशन पर तेजी से काम चल रहा है'
- 'आदिवासी भाइयों के घरों में शुद्ध पानी पहुंचेगा'
- 'अब सरकारी दस्तावेजों में लोगों को जमीन का मालिक बनाया जाएगा'
- 'जमीन के कागज मिलने पर कर्ज मिलने में भी आसानी होगी'
- 'केंद्र के स्वामित्व योजना का लाभ बिहार को मिलेगा'
- 'सारी कार्रवाई के बाद हर एक नागरिक को उसके जमीन का कार्ड दिया जा रहा है'
- 'बहुत जल्द बिहार में इस योजना को शुरू किया जाएगा'
- 'स्वामित्व कार्ड जीवन में निश्चिंतता लेकर आएगा'
- 'देश की शिक्षा व्यवस्था में बिहार का गौरवशाली इतिहास'
- 'मेडिकल-इंजीनियरिंग समेत सभी टेक्निकल विषय मातृभाषा में पढ़ाए जाएंगे'
- 'बिहार भाजपा को बधाई देता हूं जिसने इसे चुनावी मैनिफेस्टो बनाया'
- कुछ लोग बढ़ते बिहार को ललचाई नजर से देख रहे है.
- बिहार को मुश्किलों में डालने वाले कौन थे.
- 2014 में केन्द्र में सरकार बनने के बाद बिहार को जितने दिनों तक 2 इंजन की सरकार विकास ने गति पायी है.
- आर्टिकल 370 हटाने का फैसला हमारी सरकार ने लिया। सत्ता में आऐंगे तो आर्टिकल 370 फिर से लागू कर देंगे.
- आर्टिकल 370 को हटाने वाले को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी.
- बिहार के लोगों से कभी इन लोगों का सरोकार नहीं रहा है.
- भोजपुर लेकर पूरे बिहार तक मूल भूत सुविधा का विकास नहीं हो सका.
- कैमूर में दुर्गावती सिंचाई परियोजना का शिलान्यास जगजीवन राम ने 70 के दशक में किया था उसे इन लोगों ने पूरा नहीं किया.
- बाबू जगजीवन राम के इस योजना को एनडीए पूरा कर रही है.
- बिहार का मान मर्दन किया इन लोगों ने, बिहार को लूटने का काम किया। इन लोगों ने सत्ता को अपनी तिजारी भरने का काम किया.
- बिहार की जनता ने नीतीश जी को मौका दिया तो ये लोग बैखला गए है.
- केन्द्र की यूपीए सरकार मे रहते हुए बिहार के इन्हीं नेताओं ने बिहार को ठगने का काम किया.
- 10 साल तक यूपीए सरकार के लोगों ने पराजय के गुस्से मेंं एक भी काम नहीं करने दिया.
- नीतीश जी लगातार कहते रहे कि हमारे काम को मत रोकिए। लेकिन बिहार के विकास के 10 साल को इन लोगों ने बार्बाद कर दिया.
- 18 महीने में इन लोगों ने बिहार में क्या क्या खेल खेला है। इसे नीतीश जी भांप गए.
- बिहार के उज्ज्वल भविष्य के हम नीतीश जी के साथ आए हैं.
- 2014 के बाद प्रधान सेवक बनने के बाद मुझे नीतीश जी के साथ सिर्फ 4 साल कार्य करने का मौका मिला है.
- हम नीतीश जी के साथ आत्म निर्भर आत्म विश्वासी बिहार बनाना है.
- बिहार के दलित, बंचित, पिछडे, अति पिछले, महादलित तक विकास पहुंचाना है.
- आज सभी लोगों को पक्का घर बिना भेद भाव के मिल रहा है। बिजली की रोशनी में पढ़ाई कर रहे है। बीमारी पर पांच लाख के इलाज की सुबिधा है.
- जल जीवन मिशन से हर घर जल को पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। आदिवासी भाई बहनों के घर पर पानी पहुंचेगा.
- जमीन के विवाद में झगडे होते हैं, कभी कभी जान तक चली जाती है। जमीन के मालिकाना हक को लेकर अब तक जो नहीं था वह हो रहा है.
- टैक्नोलाजी के माध्यम से लोगों के घरों की मैपिंग करवायी जा रही है.
- जेपी की जयंती पर 1 लाख लोगों को जमीन का स्वामित्व कार्ड दिया जाएगा.
- सर्वण समाज में गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम एनडीए सरकार ने किया है.
- सरकारी भर्ती प्रक्रिया में जो सुधार किया जा रहा है उसका फायदा बिहार को मिलेगा.
- एक परीक्षा से सरकार कई नौकरी का दरवाजा खुलेंगे.
- स्थानीय भाषा को प्राथमिकता देने का कार्य करना है.
- बिहार ने दो सपूतों को खोया है- पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने मंच से राम विलास पासवान को किया याद
- 'नीतीश के नेतृत्व में NDA सरकार ने काम किया'
- 'बिहार में सरकार के काम से महामारी पर कंट्रोल'
- 'बिहार कोरोना का मुकाबला करते हुए लोकतंत्र का पर्व मना रहा'
- 'कभी बिहार के लोग कन्फ्यूजन में नहीं रहते'
- 'चुनाव के पहले ही बिहार ने अपना स्पष्ट संदेश सुना दिया'
- 'सर्वे रिपोर्ट में NDA सरकार बनने जा रही है'
- 'जब कुछ लोग भ्रम फैलाने के लिए एक-दो चेहरों को बड़ा दिखाने लग जाते हैं'
- 'नई शक्ति के उभरने की बातें फैलाई जातीं हैं'
- 'बिहार का मतदाता समझदार, वो भ्रम फैलाने वाले को नाकाम कर रहा'
- 'बिहार के लोगों ने मन बना लिया है'
- 'जिनका इतिहास बिहार को बीमारू बनाने का उन्हें आसपास भी नहीं फटकने देंगे'
- 'भारत के दिल बाटे, भारत के सम्मान बा बिहार'
- 'भारत के संस्कार बा बिहार, आजादी का जयघोष बा बिहार'
- 'बिहार के लोगन सबसे आगे रहलन'
- 'बिहार के सपूत गलवान में शहीद हो गईलन'
- 'पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद भइने हम श्रद्धांजलि दे तानी'
- 'लालटेन क जमाना गईल'
- 'पिछले 10 साल में बिजली की खपत 20 गुना बढ़ गईल बाटे'
- 'अंधेरे से उजाले की ओर बढ़ना इसी को कहते हैं'
- 'आज बिजली है, सड़कें हैं, लाइटें हैं'
- 'आज वो माहौल है जो राज्य का हर नागरिक बिना डरे जी सकता है'
- 'सरकार की निगरानी में तब डकैती होती थी, वो दिन गया'
- 'अब वो बिहार बदल गया है'
- 'जिन लोगों ने एक एक सरकारी नौकरी को लाखों करोड़ों रुपए कमाने का जरिया माना'
- 'ऐसे में बिहार के नौजवानों से लाखों की रिश्वत खाई'
- 'वो फिर बिहार को ललचाई नजरों से देख रहे हैं'
- 'बिहार को इतनी मुश्किलों में डालने वालों को याद रखें'
- '2014 में केंद्र की सरकार बनने के बाद और तेजी से काम हुआ'
- 'बिहार को प्रधानमंत्री पैकेज मिला उसपर तेजी से काम हुआ'
- 'कोरोना के क्षेत्र में प्राथमिकता देते हुए NDA सरकार ने काम किया '
- 'कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन घर पहुंचाया गया'
- 'दीवाली और छठ पूजा ठीक से मना सके मुफ्त अनाज की व्यवस्था की गई'
- 'कोरोना के दौरान गरीबों के खाते में सीधी मदद भेजी गई'
- 'रेहड़ी पट्टी वालों को आसान शर्तों पर ऋण दिया जा रहा है'
- 'बिहार आगे बढ़ रहा है, विपक्ष रोड़ा बनकर आगे खड़ा है'
- 'देश के किसानों को बिचौलियों से मुक्ति दिलाने का लक्ष्य'
- 'देश की रक्षा के लिए राफेल खरीदी में भी विपक्ष दलालों की भाषा बोल रहा था'
- 'विपक्ष के लिए देश हित नहीं दलालों की अहमियत ज्यादा'
- 'जब जब बिचौलियों के खिलाफ काम हुआ ये तिलमिला जाते हैं'
- 'जम्मू कश्मीर से धारा-370 हटने का इंतजार देश कर रहा था'
- 'आज विपक्ष धारा-370 को पलटने की बात कर रहे हैं'
- 'देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा'
- 'विपक्ष को जनता की जरूरतों से कभी सरोकार नहीं रहा'
- 'पूरे बिहार में लंबे समय तक बिजली, पानी, सड़क का विकास नहीं हो पाया'
- सर्वे रिपोर्ट में यही आ रहा है कि बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है.
- बिहार के साथ मैंने काम किया, बिहार के लोगों की सबसे बड़ी बात होती है वे किसी कन्फ्यूजन में नहीं रहते हैं.
- नीतीश के नेतृत्व में एनडीए ने जो कार्य किया उसका नतीजा आज दिख रहा है.
- बिहार में कोरोना को लेकर तेजी से कार्य नहीं किया गया होता तो कोरोना पता नहीं कितने लोगों की जान ले लेता, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है.
- बिहार में कोरोना को लेकर बेहतर कार्य किया गया है.
- हमारे बीच रघुवंश प्रसाद सिंह नहीं रहे मैं उनको भी अपनी श्रद्वांजलि देता हूं.
- पीएम मोदी- मैं रामविलास पासवान को नमन करता हूं, बिहार के विकास में उनका अहम योगदान रहा है.