पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 अक्टूबर को है, उनके जन्मदिन के मौके को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाए, इसके लिए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने सभी को कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाए. उसके लिए दिव्यांग, विकलांग, वृद्ध को सम्मानित करें. जरूरतमंदों के बीच सेवा करें, यहीं उनके जन्मदिन का मकसद है.
कार्यक्रम में शामिल हुए नंद किशोर
बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है और सभी राजनीति पार्टियां के प्रतिनिधि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कर रहे हैं. उसी कड़ी में बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ने सती सत्यवान मंडल के कार्यकर्ता से मंशा राम के अखाड़ा में मुलाकात की.
सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाया जाए जन्मदिन
नंद किशोर यादव ने कहा कि हम सभी लोग मिलकर 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाएंगे. उनके जन्मदिन के मौके पर दिव्यांग, विकलांग, वृद्ध, सामाजिक लोगों की सेवा करे और जगह-जगह पर फलदार-छायादार वृक्ष लगाकर पर्यावरण को संतुलित बनाएं, यहीं उनके जन्मदिन मनाने का मकसद है.