पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही प्लुरल्स पार्टी की सीएम उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी को बड़ा झटका लगा है. पहले चरण के 61 उम्मीदवारों में 29 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया. बताया जा रहा है कि पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म में त्रुटि थी. जिसकी वजह से नामांकन रद्द किया गया है. किन-किन उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है. यह अब तक पता नहीं चल सका है.
-
प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 10, 2020
ट्वीट कर पुष्पम प्रिया ने दी जानकारी
पुष्पम प्रिया ने ट्वीट कर नामांकन रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर जो लिखा है. उसके मुताबिक अब पहले चरण में प्लुरल्स पार्टी के 32 उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा 'उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 ख़ारिज! लोकतंत्र अमर रहे!'
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.