ETV Bharat / state

पटना की जहरीली हवा के लिए अब BSPCB उठाएगा ये कदम, अगले साल तक सुधर जाएगा AQI - AQI Patna

एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) की बात करें, तो पटना की हवा जहरीली हो गई है क्योंकि यहां एक्यूआई 300 के पार चला गया है, जो खतरनाक है.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट
पटना से कुंदन की रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 4:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से पार होता है, तो यह मानव जीवन के लिए घातक माना जाता है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने अब सड़क किनारे अपार्टमेंट और सड़क किनारे खाली जगहों पर पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है.

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं इसीलिए हम लोगों ने पटना शहर में पेड़ पौधे लगाने की योजना बनाई है. इसपर जल्द काम शुरू होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में जरूरी है कि सार्वजनिक परिवहन का पुख्ता इंतजाम किया जाए, जिससे लोग अपने वाहन का कम उपयोग करें. इसको लेकर भी हम लोगों ने परिवहन विभाग से बात किया है. वायु प्रदूषण पर निश्चित तौर पर हम लोग नियंत्रण कर लेंगे. लेकिन इसमें समय लगेगा.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

अगले साल तक गिर जाएगा प्रदूषण का स्तर!
कुल मिलाकर देखें तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाल में भी कई उद्योग, जिससे प्रदूषण फैल रहा था. उसे भी बंद किया है. ईंट भट्ठे भी बंद कराये जा रहे हैं. फ्लाई एस ब्रिक्स के निर्माण के लिए ईंट भट्ठे मालिक को प्रशिक्षित भी किया गया था. कई जगहों पर फ्लाई एस ब्रिक्स बनने भी लगे हैं. निश्चित तौर पर अगर पटना शहर को हरित करने की योजना को अगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमलीजामा पहनाने में सफल होती है तो अगले साल तक पटना के वायु प्रदूषण स्तर को कुछ हद तक सुधारा जा सकता है.

पटना: राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. शनिवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार रहा. एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से पार होता है, तो यह मानव जीवन के लिए घातक माना जाता है. वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने अब सड़क किनारे अपार्टमेंट और सड़क किनारे खाली जगहों पर पेड़ पौधे लगाने का निर्णय लिया है.

बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा कि वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएं इसीलिए हम लोगों ने पटना शहर में पेड़ पौधे लगाने की योजना बनाई है. इसपर जल्द काम शुरू होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में जरूरी है कि सार्वजनिक परिवहन का पुख्ता इंतजाम किया जाए, जिससे लोग अपने वाहन का कम उपयोग करें. इसको लेकर भी हम लोगों ने परिवहन विभाग से बात किया है. वायु प्रदूषण पर निश्चित तौर पर हम लोग नियंत्रण कर लेंगे. लेकिन इसमें समय लगेगा.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

अगले साल तक गिर जाएगा प्रदूषण का स्तर!
कुल मिलाकर देखें तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाल में भी कई उद्योग, जिससे प्रदूषण फैल रहा था. उसे भी बंद किया है. ईंट भट्ठे भी बंद कराये जा रहे हैं. फ्लाई एस ब्रिक्स के निर्माण के लिए ईंट भट्ठे मालिक को प्रशिक्षित भी किया गया था. कई जगहों पर फ्लाई एस ब्रिक्स बनने भी लगे हैं. निश्चित तौर पर अगर पटना शहर को हरित करने की योजना को अगर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमलीजामा पहनाने में सफल होती है तो अगले साल तक पटना के वायु प्रदूषण स्तर को कुछ हद तक सुधारा जा सकता है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.