पटना: नगर परिषद मसौढ़ी के 34 वार्ड के चुनाव (Municipal council Masaurhi election result) में आज परिणाम घोषित हो चुके हैं. जहां दो तिहाई सीटों पर महिलाओं का कब्जा हुआ है. कई दिग्गज खिलाड़ी मैदान से आउट हो चुके हैं और कई नए चेहरे इस बार नगर परिषद के वार्ड पार्षद बने हैं. वहीं चेयरमैन के पद पर पिंकी देवी और उप चेयरमैन के पद पर चंद्रकांत कुमार विजय घोषित किए गए हैं.
चेयरमैन बनी महादलित की बेटी: नगर परिषद मसौढ़ी में 34 वार्ड के लिए हुए चुनाव में 65000 मतदाताओं ने वोट किया था जहां 58.91% मतदान हुआ था. जिसमें महिलाओं की भागीदारी अधिक हुई थी वहीं इस बार चुनाव के परिणाम में महिला उम्मीदवार भी दो तिहाई बहुमत से अधिक सीटों पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. चेयरमैन के पद पर पिंकी देवी विजय घोषित हुई है और उप चेयरमैन के पद पर चंद्रकांत कुमार घोषित हुए हैं. अब सभी विजेताओं को अपने वादों को पूरा करने और नगर के विकास करने का समय आ गया है. फिलहाल पूरे शहर में हर्षोल्लास का माहौल है.
महिलाओं का रहा दबदवा: नगर परिषद मसौढ़ी और नगर पंचायत पुनपुन में नगर की सरकार बन चुकी है. नगर परिषद मसौढ़ी में चेयरमैन के पद पर महादलित की बेटी पिंकी देवी और उप चेयरमैन के पद पर चंद्रकांत कुमार को सफलता मिला है. वहीं पूरे 34 वार्ड में दो तिहाई सीटों पर महिलाओं का दबदवा देखने को मिला है. सभी लोगों ने यह कहा है कि हमने जो भी विकास का दावा किया है वह पूरा करेंगे.
"मसौढ़ी के विकास के लिए मौंने जो भी वादे किए हैं उसे पूरी करूंगी. नली-गली की पूरी व्यवस्था की जाएगी. सभी जगह सीसीटीवी लगाए जाएंगे."-पिंकी देवी, नवनिर्वाचित चेयरमैन, नगर परिषद मसौढ़ी
पढ़ें- बिहार निकाय चुनावः पहले चरण में बूथ पर मारपीट के 30 मामले, 128 गिरफ्तार.. 59.62% मतदान