पटना: प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच सुर्खियों में है. यहां सामाजिक कार्यकर्ता विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने अस्पतालकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
निरीक्षण के दौरान मारपीट
मामला पीएमसीएच का है. गुड्डू बाबा ने बताया कि हाईकोर्ट में सरकारी अस्पताल के मशीनों के रखरखाव को लेकर एक पीआईएल दायर किया था. कोर्ट ने इसको संज्ञान में लेते हुए राजधानी के सभी अस्पतालों में मशीनों को लेकर एक रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया. जांच के लिए पीएमसीएच में डायलिसिस और वेंटिलेटर की मशीनें जो खरीद हुई थीं. वह अभी भी कार्टन में ही बंद हैं. वहां रखे वह बर्बाद हो रहा है. हाईकोर्ट के आदेश पर भौतिक सत्यापन के लिए पीएमसीएस पहुंचा था. पीएमसीएस के उपाधीक्षक से अनुमति के बाद टीबी एंड चेस्ट विभाग गया. वहां मौजूद विभाग के एचओडी डॉ. अशोक शंकर ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट भी की.
अस्पताल प्रभारी ने घटना की जानकारी से किया इंकार
हालांकि, इस मामले में अस्पताल प्रभारी उपाधीक्षक रंजीत जमैयार ने घटना की जानकारी से इंकार किया है. गुड्डू बाबा ने इसकी शिकायक हाईकोर्ट में करने की बात कही है. उनका कहना है कि कोर्ट के आदेश से ही वो जानकारी जुटाने गए थे. ऐसे में उनके साथ अभद्रता हुई.