पटना: भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू को झटका देने की तैयारी में है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की भाजपा नेताओं से नजदीकियां (Upendra Kushwaha With BJP Leaders) बढ़ रही हैं. उपेंद्र कुशवाहा पिछले कुछ महीनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में भी हैं. एक तस्वीर सामने आई है जिससे इस बात को बल मिल रहा है.
पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा बनेंगे उप मुख्यमंत्री? सवाल पर बोले नीतीश- 'अरे भाई फालतू चीज है...'
बीजेपी नेता और उपेंद्र कुशावाहा साथ: जदयू और भाजपा के बीच नजदीकियों की खबर सुर्खियों में है. जदयू पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली में हैं और उनकी कई नेताओं से मुलाकात भी हो रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा के नेताओं से उनकी मुलाकात भी हुई है. दिल्ली एम्स में वह चेकअप के लिए गए हुए हैं. कुशवाहा ने गुरुवार को कहा था कि 'मैं अगले दो तीन दिनों तक रुटिन चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती हूं.'
प्रेम रंजन पटेल ने किया ट्वीट: वहीं मुलाकात के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली AIIMS प्राइवेट वार्ड में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात की, साथ में संजय टाइगर, योगेंद्र पासवान.
-
दिल्ली AIIMS प्राइवेट वार्ड में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात, साथ में संजय टाइगर, योगेंद्र पासवान।#BJP4IND #BJP4Bihar #JDU@News18B @ZeeBiharNews @PTI_News pic.twitter.com/VWwxXLElps
— Prem Ranjan Patel (@premranjanpatel) January 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दिल्ली AIIMS प्राइवेट वार्ड में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात, साथ में संजय टाइगर, योगेंद्र पासवान।#BJP4IND #BJP4Bihar #JDU@News18B @ZeeBiharNews @PTI_News pic.twitter.com/VWwxXLElps
— Prem Ranjan Patel (@premranjanpatel) January 20, 2023दिल्ली AIIMS प्राइवेट वार्ड में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात, साथ में संजय टाइगर, योगेंद्र पासवान।#BJP4IND #BJP4Bihar #JDU@News18B @ZeeBiharNews @PTI_News pic.twitter.com/VWwxXLElps
— Prem Ranjan Patel (@premranjanpatel) January 20, 2023
भाजपा में शामिल हो सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा!: उपेंद्र कुशवाहा भाजपा नेताओं के साथ एक तस्वीर में गुफ्तगू करते दिख रहे हैं. बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल, संजय टाइगर और योगेंद्र पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. मिल रही जानकारी के मुताबिक यह नजदीकियां बिहार में नया राजनीतिक गुल खिला सकती है. सूत्रों की अगर मानें उपेंद्र कुशवाहा भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर चर्चाएं: इन दिनों उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. कुशवाहा बार-बार बीजेपी से नजदीकियों की बात पर सफाई भी दे रहे हैं लेकिन जानकार कहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा की शुरू से बिहार के सीएम की कुर्सी को लेकर महत्वाकांक्षा रही है. इसलिए अब तक कई दलों का हिस्सा रह चुके हैं और उनका खुदका भी दल रहा है. फिलहाल उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के साथ जरूर हैं लेकिन भविष्य की राजनीति क्या होगी, कोई नहीं बता सकता है.