पटना: राजधानी पटना के साईं हेल्थकेयर वेलनेस सेंटर पर विश्व फिजियोथेरेपी दिवस (World Physiotherapy Day) पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने फिजियो ऑन व्हील (Physio on Wheel) के तहत मोबाइल वैन (Mobile Van) का लोकार्पण किया. जिसमें फिजियो से जुड़ी हर अत्याधुनिक मशीन लगी है और यह वैन घर-घर लोगों को जाकर फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ें- परदेस गए पिया तो भाभी पर बुरी नजर रखने लगा देवर, किया इनकार तो मार दी गोली
इस दौरान डॉ. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली में लोगों को कंप्यूटर पर आंख गड़ाकर काम करना पड़ रहा है. जिससे बैकपेन और सर्वाइकल के मामले बढ़ गए हैं. ऐसी स्थिति में फिजियोथेरेपी की विशेष आवश्यकता पड़ती है. आज की जीवन शैली में फिजियोथेरेपी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक हो गया है. अगर बैकपेन और सर्वाइकल के मामले में समय रहते फिजियोथेरेपी का सहारा नहीं लेंगे तो आगे चलकर गंभीर ट्रीटमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है. जिससे अधिक दवाइयों का भी सेवन करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- हड़ताल के दूसरे दिन भी नहीं उठा कचरा, पटना के सभी चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार
वहीं, साईं हेल्थ केयर वेलनेस सेंटर को डायरेक्टर और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. राजीव कुमार सिंह ने कहा कि जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहयोग से फिजियोथेरेपी ऑन व्हील की शुरूआत की गयी है. एक फिजियोथेरेपी क्लीनिक में जितने इक्विपमेंट होते हैं, वह सभी मोबाइल वैन में इंस्टॉल किए जाएंगे. लोगों को मोबाइल वैन में लेजर थेरेपी, रोबोटिक ट्रीटमेंट और सॉफ्टवेब जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी. यह मोबाइल वैन का कॉन्सेप्ट खासकर उन लोगों के लिए है, जो बुजुर्ग है और घर से दूर सेंटर पर जाकर फिजियोथैरेपी कराने में सक्षम नहीं है.
उन्होंने कहा कि पहले चरण में 3 मोबाइल वैन तैयार की जा रही हैं, जो पटना के शहरी क्षेत्रों में जाकर विभिन्न मोहल्लों में लोगों को फिजियोथेरेपी सुविधा उपलब्ध करायेगी. वैन के रूट चार्ट को लेकर ट्रैफिक एसपी से मुलाकात करके विधिवत रूप से फिजियो थेरेपी ऑन व्हील की शुरुआत की. अगर यह सफल रहा तो आने वाले दिनों में प्रदेश फिजियोथेरेपी ऑन व्हील की शुरुआत की जाएगी.