ETV Bharat / state

Harsh Goenka ने शेयर की गंगा घाट पर पढ़ रहे छात्रों की फोटो, कहा- 'ये आशा और सपनों की तस्वीर है' - Business Man Harsh Goenka

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने सोशल मीडिया पर पटना के गंगा घाट पर परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की तस्वीर (Students Preparing for Examination at Ganga Ghat In Patna) शेयर की है. जसमें उन्होंने लिखा है कि बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है. ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की तस्वीर वायरल
परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की तस्वीर वायरल
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 9:33 AM IST

पटना: भारत के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका (Business Man Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी है. वो अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. फॉलोअर्स उनकी हर पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. लोग उनकी तारीफ भी खूब करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटे शेयर की है. जिसमें पटना में गंगा घाट के किनारे बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यह लड़का सिर पर बोझ लिये हैंडल छोड़कर चलाता है साइकिल, वीडियो वायरल

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर की तस्वीर: उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीटर पर छात्रों के पढ़ते हुए तस्वीर शेयर कर एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को अबतक पांच हजार से अधिक लोगों ने पसंद किये हैं. वहीं इस फोटो पर कमेंट भी काफी आ रहे हैं.

गंगा घाट पर छात्रों के पढ़ाई करते हुए तस्वीर वायरल: हर्ष गोयनका द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर कमेंट में कोई यूजर ने लिखा है कि क्या अद्भुत नजारा है, तो किसी ने लिखा है कि मैं तो घर पर भी सही ने नहीं पढ़ पाता हूं. ऐसे में इस तरह पढ़ाई करना तारीफ के काबिल है. वायरल फोटो को कार्ति पी चिदंबरम ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रि-ट्वीट किया है. तस्वीरों को रि-ट्वीट करते हुए कार्ति पी चिदंबरम ने लिखा है कि, ”जहां यह युवा भारत के अभियान और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, वहीं यह राज्य की विफलता को भी उजागर करता है और गरीबी की इस दशा को अधिक रोमांटिक मत करो. गरीबी के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है. यह क्रूर है.”

प्रत्येक शनिवार और रविवार को टेस्ट का आयोजन: जानकारी के मुताबिक "AASH EDUCATION PVT LTD." द्वारा इस जगह पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को रेलवे के ग्रुप डी परीक्षा के लिए निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में पटना में रहकर तैयारी करने वाले छात्र शामिल होते हैं.

सूचना: जो भी छात्र पटना में रहकर रेलवे की तैयारी में जुटे हैं और इस प्रकार के निशुल्क टेस्ट देने के इच्छुक हैं तो प्रत्येक शनिवार और रविवार इस स्थान पर आकर टेस्ट में भाग ले सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भारत के जाने-माने उद्योगपति हर्ष गोयनका (Business Man Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी काफी है. वो अक्सर मजेदार और प्रेरणादायक वीडियोज शेयर करते रहते हैं. फॉलोअर्स उनकी हर पोस्ट को खूब पसंद करते हैं. लोग उनकी तारीफ भी खूब करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटे शेयर की है. जिसमें पटना में गंगा घाट के किनारे बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करते दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यह लड़का सिर पर बोझ लिये हैंडल छोड़कर चलाता है साइकिल, वीडियो वायरल

उद्योगपति हर्ष गोयनका ने शेयर की तस्वीर: उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीटर पर छात्रों के पढ़ते हुए तस्वीर शेयर कर एक कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बिहार में बच्चे गंगा नदी के किनारे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. यह आशा और सपनों की तस्वीर है. ये फोटो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को अबतक पांच हजार से अधिक लोगों ने पसंद किये हैं. वहीं इस फोटो पर कमेंट भी काफी आ रहे हैं.

गंगा घाट पर छात्रों के पढ़ाई करते हुए तस्वीर वायरल: हर्ष गोयनका द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर कमेंट में कोई यूजर ने लिखा है कि क्या अद्भुत नजारा है, तो किसी ने लिखा है कि मैं तो घर पर भी सही ने नहीं पढ़ पाता हूं. ऐसे में इस तरह पढ़ाई करना तारीफ के काबिल है. वायरल फोटो को कार्ति पी चिदंबरम ने भी अपने ट्विटर हैंडल से रि-ट्वीट किया है. तस्वीरों को रि-ट्वीट करते हुए कार्ति पी चिदंबरम ने लिखा है कि, ”जहां यह युवा भारत के अभियान और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है, वहीं यह राज्य की विफलता को भी उजागर करता है और गरीबी की इस दशा को अधिक रोमांटिक मत करो. गरीबी के बारे में कुछ भी अच्छा नहीं है. यह क्रूर है.”

प्रत्येक शनिवार और रविवार को टेस्ट का आयोजन: जानकारी के मुताबिक "AASH EDUCATION PVT LTD." द्वारा इस जगह पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को रेलवे के ग्रुप डी परीक्षा के लिए निःशुल्क टेस्ट का आयोजन किया जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में पटना में रहकर तैयारी करने वाले छात्र शामिल होते हैं.

सूचना: जो भी छात्र पटना में रहकर रेलवे की तैयारी में जुटे हैं और इस प्रकार के निशुल्क टेस्ट देने के इच्छुक हैं तो प्रत्येक शनिवार और रविवार इस स्थान पर आकर टेस्ट में भाग ले सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 10, 2022, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.