पटना : जिले में लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला. जहां पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर अपराधियों ने 6 लाख 83 हजार रुपये लूट लिए. जानकारी के मुताबिक पंप से बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे पेट्रोलपंप कर्मी को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे आनन-फानन में गंभीर अवस्था में राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
मामला पटना के बाईपास स्थित यूनियन बैंक के पास का है. जहां सोनाली पेट्रोल पंप के कर्मचारी मुन्ना कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ पेट्रोल पंप का लगभग 6 लाख 83 हजार रुपया यूनियन बैंक के बाईपास शाखा में जमा करवाने जा रहे था. तभी उनके बाइक का पीछा कर रहे अपराधियों ने बैंक के मुख्य द्वार पर उन लोगों को रोका और जबरन पैसा छीनने लगे. इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों ने पैसा देने में आनाकानी की. तब अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों को गोली मारकर रुपयों से भरा झोला लेकर भाग गए.
बैंक गेट के पास पैसा छिनने का प्रयास
वहीं मामले की सूचना मिलते ही पटना पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के समक्ष पेट्रोल पंप के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उनकी बाइक का पहले से ही अपराधी पीछा कर रहे थे. वहीं बैंक पहुंचते ही बैंक गेट के पास अपराधियों ने उनसे पैसे छीनने का प्रयास किया.
जांच में जुटी पुलिस
पेट्रोल पंप कर्मी मुन्ना ने पैसा देने में आनाकानी की. इसके बाद अपराधी उसे गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायल पेट्रोल पंप कर्मी मुन्ना को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मैक्स अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से अपराधियों को चिन्हित करने के प्रयास में जुटी हुई है.