पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल के रेट जारी हो गए हैं. आज 10 मई बुधवार को राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी हुई है. इसके मुताबिक आज पेट्रोल की कीमत 109.17 रुपये और डीजल की कीमत 95.82 रुपये हो गई है. पेट्रोल की कीमत में 49 और डीजल की कीमत में 46 पैसे की कमी हुई है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल की कीमत 94.04 रूपये हो गई है.
जिले में पेट्रोल का दाम: अररिया में 109.17 रुपये, भागलपुर में 107.98 रुपये, समस्तीपुर में 107.45 रुपये, गया में 108.37 रुपये, पूर्णिया में 108.82 रुपये, मधुबनी में 108.68 रुपये, वैशाली में 107.53 रुपये, भोजपुर में 108.28 रुपये, दरभंगा में 107.82 रुपये, किशनगंजमें 109.60 रुपये, सिवान में 108.37 रुपये, मुजफ्फरपुर में 108.05 रुपये.
जिले में डीजल का रेट: अररिया 95.82 रुपये, अरवल 94.69 रुपये, औरंगाबाद 95.45 रुपये, बांका 94.84 रुपये, बेगूसराय 93.97 रुपये, भागलपुर 94.71 रुपये, भोजपुर 95.00 रुपये, बक्सर 94.99 रुपये, दरभंगा 94.56 रुपये, गया 95.04 रुपये, गोपालगंज 95.23 रुपये, जहानाबाद 94.56 रुपये, जमुई 95.06 रुपये, कैमूर 95.76 रुपये, किशनगंज 96.23 रुपये, मधुबनी 95.36 रुपये, मुजफ्फरपुर 94.77 रुपये, नालंदा 94.51 रुपये, नवादा 94.88 रुपये, पटना 94.04 रुपये, पूर्णिया 95.50 रुपये, रोहतास 95.04 रुपये, सहरसा 94.53 रुपये, समस्तीपुर 94.21 रुपये, वैशाली 94.29 रुपये.
यहां मिलेगी तेल कीमतों की जानकारी: आप राज्य के किसी भी कोने से घर बैठे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की सही जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए एक मोबाइल नम्बर पर जानकारी मिल सकती है. इसका मोबाइल नंबर 9224992294 पर मैसेज करना होगा. इसके जरिए आप अपने जिले में तेल के दामों की जानकारी ले सकते हैं. पूरे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की जानकारी के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां अपनी वेबसाइट पर भी तेल की कीमत अपडेट करती हैं. यहां से आप देश की तीन बड़ी तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल, बीपीसीएल की बेवसाइट पर तेल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.अभी लगातार पिछले दो या तीन दिनों से तेल की कीमतों में गिरावट ज्यादातर दिख रही है.