पटना: राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी कर दी गई है. आप अपने घर से बाहर निकलने से पहले अवश्य देख लें आपके जिले में तेल की कीमतों में कितनी कमी या बढ़ोतरी हुई है. यहां सभी लोग आसानी से एक साथ पूरे राज्य के मुख्य जिलों के कीमतों की जानकारी ले सकते हैं. तेल कंपनियों ने आज 23 फरवरी गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी कर दी है. आज बिहार में पेट्रोल की कीमत 109.66 रुपये और डीजल की कीमत 96.28 रुपये हो गई है. वहीं राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये और डीजल की कीमत 94.36 रुपये हो गई है.
अलग-अलग जिलों में पेट्रोल की कीमत: भागलपुर-108.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है. किशनगंज-109.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुजफ्फरपुर-107.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गया-107.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भोजपुर-107.89 रुपये प्रति लीटर हो गई है. समस्तीपुर-107.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दरभंगा में 107. 91 पैसे प्रति लीटर हो गई है. वैशाली-107.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मधुबनी-108.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पूर्णिया- 109 रुपये11 पैसे कीमत हो गई है. वहीं सिवान में 108.46 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत हो गई है.
अलग-अलग जिलों में डीजल के दाम: वैशाली-94.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भागलपुर-94.75 रुपये प्रति लीटर हो गई है. गया में 94 रुपये 69 पैसे प्रति लीटर हो गई है. भोजपुर-94.65 रुपये प्रति लीटर हो गई है. किशनगंज-96.34 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं समस्तीपुर में डीजल 94 रुपये 18 पैसे प्रति लीटर है. दरभंगा में डीजल की कीमत 94.65 पैसे प्रति लीटर है. मधुबनी-95.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुजफ्फरपुर-94.68 रुपये प्रति लीटर. पूर्णिया-95.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सिवान-95.18 रुपये प्रति लीटर हो गई है.