पटना: लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 91.89 पैसे जबकि डीजल की कीमत 85 रुपये 16 पैसे प्रति लीटर हो गया है. लोगों का साफ-साफ कहना है कि जिस तरह का दाम बढ़ रहा है, यह उचित नहीं है. पेट्रोल-डीजल भरवाने आए चालकों का कहना है कि कीमतों में वृद्धि के कारण सरकार पैदल चलने पर मजबूर कर रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार का एक ऐसा गांव, जहां निकाह के लिए पलायन करते हैं लोग, जानें क्या है वजह
मंहगाई से जनता परेशान
स्थानीय राजकुमार का कहना है कि हमलोग संविदा की नौकरी करते हैं. प्रतिदिन बाइक से क्षेत्र घूमना पड़ता है. एक तरफ सरकार दैनिक भत्ता नहीं देती है और दूसरी तरफ मंहगाई बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम से अब काफी परेशानियां हो रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू, 16.84 लाख परीक्षार्थी दे रहे EXAM
लोगों की बढ़ रही समस्याएं
लोगों का मानना है कि अब अन्य सामानों का भी दाम बढ़ जाएगा. लोग कोरोना के वजह से पहले से ही परेशान चल रहे थे. वहीं अब महंगाई बढ़ने की वजह से समस्याएं बढ़ती चली जा रही है.