पटनाः शहर में वाहन जांच के दौरान पुलिस और आमलोगों के बीच मारपीट के मामले पर रोक लगाने के लिए पटना हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. यह जनहित याचिका अर्जित शास्वत ने दायर की है.
वाहनों के कागजातों की नियमानुसार होगी जांच
जनहित याचिका में यह कहा गया है कि कोई अधिवक्ता अदालत की कार्रवाई में शामिल होने के लिए कोर्ट आ रहा है तो उसे वाहन जांच के नाम पर नहीं रोका जा सकता है. क्योंकि यह न्यायिक प्रक्रिया में बाधा लाएगा. साथ ही, यह अवमानना के दायरे में आयेगा. याचिका में यह भी कहा गया है कि वाहनों के कागजातों की जांच नियमों के अनुसार होगी.
-
#मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामलाhttps://t.co/ScLjbe0mVj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामलाhttps://t.co/ScLjbe0mVj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019#मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामलाhttps://t.co/ScLjbe0mVj
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 11, 2019
वीकेएसयू के कर्मचारियों को बड़ी राहत
दूसरी तरफ, पटना हाई कोर्ट ने अस्सी के दशक में बने आरा के वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में बहाल 129 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की बहाली को वैध ठहराते हुए उनको राहत दी है. जस्टिस अनिल कुमार उपाध्याय ने विजय कुमार मंडल और अन्य की याचिकाओं पर पर सुनवाई की है.
कोर्ट ने बहाली को ठहराया सही
कर्मचारियों को इस यूनिवर्सिटी में अस्सी के दशक में बहाल किया गया था. 2011-13 में यूनिवर्सिटी ने इनकी सेवा नियमित कर दी थी. बाद में जब इनकी बहाली पर सवाल उठे, तो यूनिवर्सिटी ने तीन सदस्यों की कमेटी बनाई. जिसने इन कर्मचारियों के बहाली को वैध बताया. इसके बाद राज्य सरकार ने भी एक कमेटी गठित की. जिसने इसकी जांच की. ऐसे में कमेटी ने कर्मचारियों की बहाली में अनियमितता पाई और उन्हें हटाने की सिफारिश की. राज्य सरकार के इस आदेश को पटना हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. जिस पर कोर्ट ने इन कर्मचारियों को राहत देते हुए इनकी बहाली को सही ठहराया.