पटना: कोरोना महामारी के चलते बिहार में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान प्रदेश भर में बाढ़ और लॉकडाउन के कारण पशु पालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए कोरोना काल में पटना स्थित पशु विज्ञान विश्वविद्यालय ने अच्छी पहल की है. बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर स्थित पशु चिकित्सा केंद्र में पूरे लॉकडाउन के दौरान पशुओं का इलाज जारी रहा. वहीं इन दिनों लोग अपने पालतू पशुओं के इलाज के लिए यहां पहुंच भी रहे हैं.
पशु चिकित्सक सह विभागाध्यक्ष अंकेश कुमार ने बताया कि बरसात के मौसम में पालतू पशुओं में इन्फेक्शन के साथ-साथ डाइजेशन से जुड़ी बीमारियां होती हैं. यहां इलाज के लिए आने वाले पशुओं में ज्यादातर यही शिकायत मिल रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार हम लोग कोरोना संक्रमण काल में भी पशु चिकित्सालय को लगातार संचालित करने के साथ ही पालतू पशुओं का इलाज कर रहे हैं.
पशु पालकों को मिली राहत
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार जारी है. जिस कारण प्राइवेट पशु क्लिनिक और अस्पताल बन्द हैं. ऐसे में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में संचालित पशु चिकित्सालय के खुले रहने से लोगों को काफी राहत मिल रहा है. साथ ही इस दौरान लोग बड़ी संख्या में अपने पालतू पशुओं के इलाज के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं.