पटना: ठंड बढ़ने के साथ ही पटना के वेटेनरी कॉलेज स्थित पशु चिकित्सालय में काफी संख्या मे लोग अपने पालतू पशु का इलाज करवाने पहुंच रहे हैं. पशु चिकित्सालय में लोग अपने पालतू कुत्ते, बकरी और गाय को लेकर पहुंच रहे हैं. अधिकांश जानवरों को ठंड के प्रकोप से बीमारी हुई है.
'ठंड के दिन में पशुओं को भी ऐसी जगह रखनी चाहिए, जहां गर्मी हो और कभी भी पालतू जानवरों को बासी पानी पीने नहीं दें. साथ ही जो आहार गाय, भैंस या अन्य पालतू जानवरों को दे रहे हैं, उसमें गुड़ और अदरक जरूर मिलाकर दें. ज्यादातर पालतू जानवर जो आजकल हमारे चिकित्सालय में आ रहे हैं, उसमें डायरिया का लक्षण ज्यादा होता है. ठंड के मौसम में जानवरों को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत है'- पल्लव शेखर, पशु चिकित्सक
अनेक तरह की बीमारी का भय
वेटेनरी कॉलेज के पशु चिकित्सक का मानना है कि ठंड के दिनों में पालतू पशुओं का प्रॉपर देखभाल नहीं करने से ऐसा होता है. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में पालतू जानवरों को अनेक तरह की बीमारी होने का भय रहता है. प्रॉपर देखभाल से जानवरों को इस बीमारियों से बचाया जा सकता है.