पटनाः वार्ड नंबर 68 स्थित चैनपुरा वेना साह का बाग मोहल्ला पिछले एक महीने से नाली के पानी की निकासी न होने के कारण जलजमाव की समस्या से जूझ रहा है. जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों को अब बीमारी का डर सताने लगा है. जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने पटना नगर निगम सिटी अंचल और निगम पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया.
जलजमाव से परेशान हैं लोग
जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में विगत एक महीने से नाली के पानी का निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या झेल रहे स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रोड पर उतर कर हंगामा करने लगे. जलजमाव की समस्या झेल रहे लोगों को अब बीमारी का डर सताने लगा है. जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने पटना नगर निगम सिटी अंचल और निगम पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन कर हंगामा किया.
जल्द होंगे जलजमाव मुक्त
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में नाला के पानी का निकासी खाली जमीन पर होता था, लेकिन उस जमीन पर मिट्टी और बालू का भराव होने से नाली का निकासी बंद हो गया है, जिस कारण नाली का गंदा पानी अब रोड पर आने लगा है, इस कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण लोग पहले से भयभीत हैं और अब डेंगू जैसे बीमारी का भी डर सताने लगा है. पटना सिटी अंचल नगर निगम के SDO उदय पासवान ने बताया कि जल्द ही इस समस्या का निवारण कर लिया जाएगा.