ETV Bharat / state

जनता के दरबार में पहुंचने लगे लोग, आज 200 लोगों की फरियाद सुनेंगे CM - Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज से फिर जनता के दरबार में आने वाले हैं. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसमें शामिल होने के लिए फरियादियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. जनता दरबार के दौरान आज करीब 200 लोगों की फरियाद सुनी जायेगी. इसमें कई विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 10:32 AM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 साल बाद एक बार फिर जनता के दरबार (Janta Darbar) में हाजिर होने जा रहे हैं. वे लगभग 200 लोगों की आज फरियाद सुनेंगे. अपनी समस्याओं को लेकर लोग सीएम जनता दरबार में पहुंचने लगे हैं. सीएम जनता दरबार में विभिन्न जिलों से आए लोगों ने मीडिया से बातचीत में अपनी समस्याएं बतायीं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं का निपटारा जल्द करेगी.

सीएम जनता दरबार में सुपौल जिले से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे संजय कुमार ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) में सरकार द्वारा हमें मदद दी जा रही है, लेकिन अब वह लोन नहीं मिल रहा है. संजय कुमार ने बताया कि प्रथम किस्त तो आसानी से मिल गई थी लेकिन द्वितीय किस्त देने में बैंक कर्मी आनाकानी कर रहे हैं. इसी समस्या को लेकर हम आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये हैं.

ये भी पढ़ें: 5 साल बाद एक बार फिर जनता के सामने होंगे नीतीश कुमार, जानिए CM से मिलने से पहले क्या है जरूरी

वहीं, सीएम जनता दरबार में सुपौल से पहुंचे बिजली कर्मी अंजन ठाकुर ने बताया कि 2018 में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया था. उसके बाद कार्यपालक अभियंता हमें नौकरी पर नहीं रख रहे हैं. जिसके बाद से हम लोग लगातार अपनी फरियाद अधिकारियों को भी सुनाते आ रहे हैं. हमारी बातें अभी तक नहीं सुनी गईं. अब हम गुहार लेकर मुख्यमंत्री के पास आये हैं. देखते हैं हमारी समस्याओं का निदान होता है या नहीं.

देखें रिपोर्ट

इंदर कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरुकता अभियान को लेकर हम लोगों ने कार्यक्रम चलाया था. लेकिन विभाग द्वारा हमें भुगतान नहीं किया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से एनजीओ को पैसा दे दिया दिया गया है. लेकिन एनजीओ के पदाधिकारी वेतन नहीं दे रहे हैं. अपनी समस्याओं को लेकर हम जिला अधिकारी से मुख्य सचिव तक फरियाद लगा चुके हैं. लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं हुआ है. अब जनता दरबार लग रहा है, इसमें उम्मीद लेकर आए हैं.

बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:00 बजे हाजिर होंगे. उससे पहले सीएम सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) को लेकर विभाग द्वारा सावधानी बरती जा रही है. जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. उनका गेट पर थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. साथ ही उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीएम सचिवालय का रास्ता आम लोगों के बंद कर दिया गया है.

पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 साल बाद एक बार फिर जनता के दरबार (Janta Darbar) में हाजिर होने जा रहे हैं. वे लगभग 200 लोगों की आज फरियाद सुनेंगे. अपनी समस्याओं को लेकर लोग सीएम जनता दरबार में पहुंचने लगे हैं. सीएम जनता दरबार में विभिन्न जिलों से आए लोगों ने मीडिया से बातचीत में अपनी समस्याएं बतायीं. लोगों को उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं का निपटारा जल्द करेगी.

सीएम जनता दरबार में सुपौल जिले से अपनी समस्या को लेकर पहुंचे संजय कुमार ने बताया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card) में सरकार द्वारा हमें मदद दी जा रही है, लेकिन अब वह लोन नहीं मिल रहा है. संजय कुमार ने बताया कि प्रथम किस्त तो आसानी से मिल गई थी लेकिन द्वितीय किस्त देने में बैंक कर्मी आनाकानी कर रहे हैं. इसी समस्या को लेकर हम आज मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये हैं.

ये भी पढ़ें: 5 साल बाद एक बार फिर जनता के सामने होंगे नीतीश कुमार, जानिए CM से मिलने से पहले क्या है जरूरी

वहीं, सीएम जनता दरबार में सुपौल से पहुंचे बिजली कर्मी अंजन ठाकुर ने बताया कि 2018 में अपनी मांगों को लेकर हड़ताल किया था. उसके बाद कार्यपालक अभियंता हमें नौकरी पर नहीं रख रहे हैं. जिसके बाद से हम लोग लगातार अपनी फरियाद अधिकारियों को भी सुनाते आ रहे हैं. हमारी बातें अभी तक नहीं सुनी गईं. अब हम गुहार लेकर मुख्यमंत्री के पास आये हैं. देखते हैं हमारी समस्याओं का निदान होता है या नहीं.

देखें रिपोर्ट

इंदर कुमार ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जागरुकता अभियान को लेकर हम लोगों ने कार्यक्रम चलाया था. लेकिन विभाग द्वारा हमें भुगतान नहीं किया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से एनजीओ को पैसा दे दिया दिया गया है. लेकिन एनजीओ के पदाधिकारी वेतन नहीं दे रहे हैं. अपनी समस्याओं को लेकर हम जिला अधिकारी से मुख्य सचिव तक फरियाद लगा चुके हैं. लेकिन समस्या का निदान अभी तक नहीं हुआ है. अब जनता दरबार लग रहा है, इसमें उम्मीद लेकर आए हैं.

बता दें कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11:00 बजे हाजिर होंगे. उससे पहले सीएम सचिवालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) को लेकर विभाग द्वारा सावधानी बरती जा रही है. जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं. उनका गेट पर थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही है. साथ ही उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीएम सचिवालय का रास्ता आम लोगों के बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.