ETV Bharat / state

पटनाः बाजारों में धनतेरस की धूम, देर रात तक हुई खरीदारी - बाजार में भीड़

धनतेरस के मद्देनजर बाजार खास तौर पर सजा था. शहरवासियों ने भी जमकर खरीदारी की. ज्वेलरी की दुकानों पर देर रात तक ग्राहक देखे गए.

पटना
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 2:40 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:51 AM IST

पटना: राजधानी में दिवाली से पूर्व धनतेरस के बाजार में काफी चहल-पहल रही. सराफा बाजार हो या बर्तन बाजार हर जगह खरीदारों की भीड़ थी. बाकरगंज और बारी पथ स्थित दुकानें भी इस मौके पर खास तौर पर सजाए गए थे. पटनावासियों ने भी देर रात तक धनतेरस की खरीदारी की.

दिनभर रही बाजार में भीड़
दरअसल, पटना के प्रमुख मार्केटों में शुमाार बाकरगंज मार्केट इलेक्ट्रिक सामानों के लिए प्रसिद्ध है और इसके बगल में स्थित बारी पथ बर्तन के लिए अपने-आप में समृद्ध बाजार माना जाता है. धनतेरस में इन दोनों ही आइटमों की खासी मांग रहती है. लिहाजा यहां दिनभर खरीदारों की भीड़ रही.

पेश है रिपोर्ट

देर रात तक होती रही खरीदारी
ज्वेलरी दुकानों पर भी देर रात तक धनतेरस की खरीदारी होती रही. सर्राफा मंडी के दुकानदारों ने बताया कि मंदी का असर तो जरूर देखा जा रहा है, फिर भी शहरवासियों इस मौके पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा लोग को दीवाली के मद्देनजर घरों को सजाने वाली झालर बत्तियों से साथ-साथ मिट्टी के दीये भी आकर्षित कर रहे थे.

पटना
ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी करते लोग

चौकस था प्रशासन
इस मौके पर प्रशासन भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चौकन्ना था. बाकरगंज और बारी पथ के इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही बंद थी. जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी नहीं हुई. ग्राहकों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना कर रहे थे.

पटना: राजधानी में दिवाली से पूर्व धनतेरस के बाजार में काफी चहल-पहल रही. सराफा बाजार हो या बर्तन बाजार हर जगह खरीदारों की भीड़ थी. बाकरगंज और बारी पथ स्थित दुकानें भी इस मौके पर खास तौर पर सजाए गए थे. पटनावासियों ने भी देर रात तक धनतेरस की खरीदारी की.

दिनभर रही बाजार में भीड़
दरअसल, पटना के प्रमुख मार्केटों में शुमाार बाकरगंज मार्केट इलेक्ट्रिक सामानों के लिए प्रसिद्ध है और इसके बगल में स्थित बारी पथ बर्तन के लिए अपने-आप में समृद्ध बाजार माना जाता है. धनतेरस में इन दोनों ही आइटमों की खासी मांग रहती है. लिहाजा यहां दिनभर खरीदारों की भीड़ रही.

पेश है रिपोर्ट

देर रात तक होती रही खरीदारी
ज्वेलरी दुकानों पर भी देर रात तक धनतेरस की खरीदारी होती रही. सर्राफा मंडी के दुकानदारों ने बताया कि मंदी का असर तो जरूर देखा जा रहा है, फिर भी शहरवासियों इस मौके पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा लोग को दीवाली के मद्देनजर घरों को सजाने वाली झालर बत्तियों से साथ-साथ मिट्टी के दीये भी आकर्षित कर रहे थे.

पटना
ज्वेलरी की दुकान पर खरीदारी करते लोग

चौकस था प्रशासन
इस मौके पर प्रशासन भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चौकन्ना था. बाकरगंज और बारी पथ के इलाकों में गाड़ियों की आवाजाही बंद थी. जिससे लोगों को सड़कों पर चलने में परेशानी नहीं हुई. ग्राहकों के साथ-साथ स्थानीय दुकानदारों ने भी प्रशासन के इस कदम की सराहना कर रहे थे.

Intro:राजधानी पटना में दिवाली से पूर्व धनतेरस के बाजार में काफी चहल-पहल दिखी है सराफा बाजार हो या फिर बर्तन बाजार खरीदारों ने जमकर इन बाजारों में खरीदारी की है और इसी कड़ी में राजधानी पटना का प्रमुख मार्केट बाकरगंज और बारी रोड मे धनतेरस की खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ देर रात तक देखी गई ज्वेलरी की दुकानें हो या फिर बर्तन की दुकान हर जगह लोग जमकर धनतेरस की खरीदारी करते दिखे....


Body:दरअसल पटना का सबसे प्रमुख मार्केट कहां जाने वाला है बाकरगंज मार्केट धनतेरस को लेकर पहले से ही सज धज कर तैयार था और ग्राहक देर शाम से ही इस मार्केट के दुकानों में सोने और चांदी के साथ-साथ हीरे की ज्वेलरी की खरीदारी करते दिखे वही इस मार्केट से चंद फर्लांग की दूरी पर स्थित बारी पथ में मौजूद बर्तन खरीदारों ने इस बाजार में जमकर खरीदारी की है किसी ने आगामी पर्व छठ के लिए सूप खरीदें तो किसी ने चांदी के दो हजार के नोट या फिर किसी ने अपने रोजमर्रा की चीजो की भी जमकर खरीदारी की...........



आपको बताते चलें कि दसको से यह मार्केट लगता है आ रहा है और यहां हर वर्ष खरीदार एक ही बाजार में सोने चांदी के साथ-साथ बर्तन और घर के साथ सजा की वस्तुएं खरीदने हजारों की संख्या में धनतेरस के दिन उमड़ते हैं सराफा बाजार और बर्तन बाजार इसकी दिन की तैयारी पहले से ही कर लेता है ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए आकर्षक ढंग से दुकानों के आगे साज सजा कर दुकानदार धनतेरस के दिन देर रात तक बाजार में जमे दिखे.....


Conclusion:वहीं सर्राफा बाजार के दुकानदारों ने इस बार की गई ट्रैफिक व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि इस बार ट्रैफिक विभाग के द्वारा पूरे बारी पथ और बाकरगंज इलाके में गाड़ियों का परिचालन बंद करवा दिया गया इससे ग्राहकों को इस बाजार में आराम से खरीदारी करने का मौका मिला और इसके साथ ही इसका फायदा दुकानदारों को भी मिला है वही सर्राफा मंडी के दुकानदारों ने बताया धनतेरस का बाजार ठीक रहा हालांकि आर्थिक मंदी का असर इस बात बाजार में देखने को मिला...

वही धनतेरस के दिन ही खरीदारी करने आए लोग अपने घर की साज-सज्जा करने के लिए दिवाली के पूर्व है बाजारों में खरीदारी करते भी दिखे एक से एक आकर्षक झूमर और घर को सजाने वाले हैप्पी दिवाली के स्टीकर और कई अन्य साज सज्जा के वस्तुओ की भी इस बार लोगो ने जमकर खरीदारी की है....
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.