पटना: केंद्र सरकार के बाद बिहार सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों को कम (Petrol and Diesel Prices Reduced ) करके राज्य की जनता को दिवाली का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीजल की कीमतों में 3.90 और पेट्रोल की कीमत में 3.20 रुपये की कमी की है. डीजल और पेट्रोल की कीमत कम होने पर राजधानी पटना में लोगों ने स्वागत किया है और कम किये जाने की मांग की. दिवाली के दिन राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत 107.41 रुपये और डीजल रुपए 93.90 रही.
ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद बिहार सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट, पटना के लोगों ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 और 10 रुपये का उत्पाद शुल्क कम करने का ऐलान किया था. वहीं, दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजल पर 3.90 और पेट्रोल 3.20 रुपये वैट कम कर दिया. इससे पटना वासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली. पेट्रोल डलवाने आये लोगों ने कहा कि दिवाली के दिन बिहार सरकार ने आम जनता को जो तोहफा दिया है वह काबिले तारीफ है. वहीं, कुछ लोगों ने आसमान छू रहे डीजल और पेट्रोल के दरों में और कटौती की मांग केंद्र और बिहार सरकार से की.
फिलहाल आसमान छू रहे पेट्रोल और डीजल के भाव में महीनों बाद हुई कमी से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. हालांकि आम लोगों ने केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल के भाव को और कम किये जाने की मांग किये.
ये भी पढ़ें- 24 घंटे के अंदर बिहार में जहरीली शराब से 20 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती