पटना: नए साल के आगमन को लेकर सभी ने अलग-अलग तरीके से जश्न मनाया. ऐसे में राजधानी के इको पार्क में सबसे ज्यादा लोग जश्न मनाने पहुंचे. नए साल के पहले दिन इको पार्क में 35 हजार लोग पहुंचे. जबकि, संजय गांधी जैविक उद्यान में 29 हजार लोग पहुंचे. इस दौरान शाम तक राजधानी के सभी पर्यटन स्थल पर भीड़ देखी गई.
पिकनिक मनाने वालों से सभी पर सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व की प्राप्ती हुई. पटना जू में पहले दिन 26 लाख रुपये की कमाई हुई. जबकि इको पार्क में 16 लाख रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई.
राजस्व की सबसे अधिक प्राप्ती
नए साल के पहले दिन पटना के छोटे पार्कों में भी पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ देखी गई. इसके साथ ही गंगा किनारे बने सभ्यता द्वार पर भी भारी भीड़ देखी गई. अगर हम बात करें बिहार म्यूजियम और पटना म्यूजियम की तो 13 हजार से ज्यादा पर्यटक यहां पर पहुंचे. निश्चित तौर पर पटना जू का टिकट बच्चों के लिए 50 और वयस्कों के लिए 100 रुपये था. साथ ही पटना जू में थ्रीडी फिल्म भी दिखाए गए. जिससे नए साल के पहले दिन जू में राजस्व को काफी फायदा मिला.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
नए साल के पहले दिन राजधानीवासियों की पहली पसंद इको पार्क तो दूसरी पसंद पटना जू रहा. साथ ही बड़ी संख्या में लोग अपने साथ खाने-पीने का सामान लेकर पटना जू और इको पार्क आए थे. जहां पर पूरे परिवार के साथ मौज मस्ती की. निश्चित तौर पर जिला प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. दोनों जगहों पर जिला प्रशासन के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी की भी व्यवस्था की गई थी.