पटना: बिहार की राजधानी पटना में होली में घर आने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में बाहर प्रदेशों में रहने वाले लोगों के लिए चिंता बनी हुई है की ट्रेनों में जगह (rush in trains in Holi ) मिलेगी या नहीं. निश्चित तौर पर होली को लेकर ट्रेनों में नो बर्थ वाली स्थिति चल रही है. इस कारण से रेल यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है. होली में घर लौटने के लिए लोग पहले से ही ट्रेनों में टिकट बुक कर लेते हैं. ऐसे में कन्फर्म बर्थ वाले लोगों को भी भीड़ के कारण सीट शेयर कर यात्रा करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः Holi 2023: ट्रेनों में सीट फुल.. भीड़ ठसमठस.. कोई खड़ा है तो कोई लटका है.. VIDEO तो देखिए
10 मार्च तक ट्रेनों में 240 से ज्याद वेटिंग: बिहार आने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. राजधानी, तेजस, संपूर्ण क्रांति, लोकमान्य तिलक, पटना-हावड़ा, अमृतसर-पुणे-दानापुर जैसे तमाम ट्रेनों में 10 मार्च तक 240 से ज्यादा वेटिंग है. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. रेल यात्री राकेश कुमार ने बताया कि होली में हर साल परेशानी होती है. रेल यात्रियों के हित के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है, लेकिन स्पेशल ट्रेन भी भर जाती है. इस कारण टिकट लेने के बावजूद भी दूसरों की सीट पर दूसरा कोई बैठ जाता है. अब लड़ाई झगड़ा करके सफर नहीं सकते इसलिए यात्रा करनी पड़ती है.
जनरल टिकट लेकर कर रहे लंबी दूरी का सफरः मनोज कुमार ने कहा कि रंगों के त्योहार होली में घर जाना है. घर परिवार के संग होली खेलना है. टिकट तो पहले से लिए नहीं, लेकिन मजबूरी में अब जेनरल टिकट लेकर ही सफर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो रेलवे प्रशासन से गुजारिश करता हूं कि ट्रेनों के बोगी में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन का होना बहुत जरूरी है. क्योंकि भीड़ इतनी रहती है कि लोग गेट पर भी लटक करके सफर करते हैं. कहीं कुछ अनहोनी ना हो इसका ख्याल रखने के लिए प्रशासन की मदद की जरूरत है.
"रंगों के त्योहार होली में घर जाना है. घर परिवार के संग होली खेलना है. टिकट तो पहले से लिए नहीं, लेकिन मजबूरी में अब जेनरल टिकट लेकर ही सफर कर रहे हैं"- मनोज
दूसरे की सीट पर एडस्ट करना मजबूरीः वहीं साधु कुमार ने कहा कि दिल्ली से आ रहे हैं. समस्तीपुर जाना है. टिकट तो है, लेकिन सीट नहीं है. यह होली स्पेशल ट्रेन है, लेकिन होली स्पेशल ट्रेन में भी बैठने की जगह नहीं है. इसलिए किसी तरह किसी के सीट में एडजस्ट करके खड़े होकर के सफर कर रहे हैं. बता दें कि होली नजदीक आने के साथ ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है. क्योंकि कंफर्म टिकट लेने वाले रेल यात्रियों के साथ वेटिंग टिकट वाले भी उस में एडजस्ट करके बैठ जा रहे हैं. इस कारण लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करना मुश्किल हो रहा है.
"दिल्ली से आ रहे हैं. समस्तीपुर जाना है. टिकट तो है, लेकिन सीट नहीं है. यह होली स्पेशल ट्रेन है, लेकिन होली स्पेशल ट्रेन में भी बैठने की जगह नहीं है. इसलिए किसी तरह किसी के सीट में एडजस्ट करके खड़े होकर के सफर कर रहे हैं"- साधु