पटना : राजधानी में नगर निगम ( Patna municipal Corporation) होल्डिंग टैक्स के साथ-साथ कचरा शुल्क भी वसूलने लगा है. अप्रैल माह से कचरा शुल्क लिया जा रहा है. अब इस फैसले से नाराज लोगों ने रविवार को पटना की सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन ( protest against garbage fee) किया और निगम के खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि अब पटनावासी बिना कचरा शुल्क के होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर पाएंगे. ये फैसला पटना नगर निगम सशक्त स्थायी समिति ने 16 जून को हुई बैठक में लिया गया था. अब इसे लागू कर दिया गया है. अगर टैक्स समय पर नहीं दिया तो प्रतिमाह डेढ़ फीसदी विलंब शुल्क भी वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें : नगर निगम के कर्मियों का दर्द: तनख्वाह नहीं बढ़ेगी तो 9 हजार में घर चलाएं या बच्चों को पढ़ाएं?
कचरा शुल्क वसूला जाना गलत
निगम के इस फैसले के खिलाफ पटना के लोगों ने कचरा टैक्स के विरोध आम सभा का आयोजन कर भिखना पहाड़ी मोड़ पर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कचरा शुल्क वापस लिये जाने की मांग की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि कोरोना काल में जनजीवन तबाह हो चुका है. रोजगार और धंधा पूरी तरह चौपट हो चुका है. ऐसे में पटना नगर निगम ने पहले ही होल्डिंग टैक्स में 15% बढ़ोतरी कर दी है.
'अब डोर टू-डोर-कूड़ा उठाव शुल्क के रूप में अतिरिक्त पैसा वसूलना बिल्कुल गलत है. नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स के अतिरिक्त कचड़ा शुल्क वसूलना जनविरोधी फैसला है. इसके विरोध में पटना के प्रत्येक वार्ड में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.' :- बबलू प्रकाश, आप नेता
वार्ड पार्षद भी प्रदर्शन में हुए शामिल
भिखना पहाड़ी इलाके में प्रदर्शन में स्थानीय लोग, समाजसेवी, के साथ अलग अलग राजनीति दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें संजीव चंद्रवंशी, रमेश रजक, धर्मेंद्र यादव, अमिताभ रंजन, विजय प्रताप कुशवाहा, संतोष मेहता, पूर्व पार्षद वार्ड 42 के मोहन प्रसाद, वार्ड 53 के अजित कुशवाहा, उमेश शर्मा, रितेश कुमार, वार्ड 51 के सुयश कुमार ज्योति, विनोद कुमार सिंह, आदि मेहता, रमेश यादव, अरुण विद्यार्थी, वार्ड 47 के संतीश कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पटना नगर निगम की चेतावनी: एजेंसियां आउटसोर्स पर बहाल सुरक्षा गार्ड्स को वेतन दें नहीं तो....