पटनाः राजधानी के मालसलामी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 और 71 में पेयजल समस्या लगातार बरकरार है. यहां के स्थानीय लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. कई बार शिकायत के बाद इन्हें आश्वासन भी मिला लेकिन इनकी समस्या जस की तस है. जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद व निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और जमकर प्रदर्शन किया.
पटना की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर
निगम पार्षद के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन करने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर बोरिंग होने के कारण लगातार गंदा पानी आ रहा है. उसी पानी को मजबूरन पीना पड़ रहा है. सरकार नलजल योजना चला रही है फिर भी राजधानी पटना की जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है. इसलिए मजबूरन हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में गंदा पानी पीने को मजबूर नौनिहाल, अब तो जागो सरकार
वहीं, इस संबंध में निगम पार्षद विनोद कुमार ने बताया कि बोरिंग मरम्मत का कार्य चल रहा है. जल्द ही पानी की समस्या खत्म हो जाएगी.