पटना: पटना सिटी के भद्र घाट स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल को बंद कर दिया गया है. इससे नाराज लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया. उनका आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के पुल पर आवागमन को रोक दिया गया. इस वजह से परेशानी बढ़ गई है.
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पीपा पुल बंद
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए घाटों पर जहां श्रंद्धालुओं की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं श्रंद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटनासिटी के भद्र घाट स्थित गंगा नदी पर बने पीपा पुल को बंद कर दिया गया है. जिसके कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई.
लोगों की बढ़ी परेशानी
यात्रियों का कहना है कि महात्मा गांधी सेतु पर जाम से निजात पाने के लिए पीपा पुल पर परिचालन शुरू किया गया था, वहीं आज गंगा स्नान को लेकर पीपा पुल को बंद कर दिया गया. जिसके कारण हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है.
प्रशासन के खिलाफ गुस्सा
हालांकि यात्रियों ने बताया कि हाजीपुर की तरफ से पटना आने के लिए पीपा पुल खुला हुआ है, लेकिन पटना साइड पीपा पुल को बंद किया गया है. जिसकी सूचना प्रशासन ने हमें नहीं दी. जिस वजह से ये स्थिति उत्पन्न हुई है.