ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना के सम्राट अशोक का किला कुम्हरार, संदलपुर, बाजार समिति, शनिचरा सहित कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशान हैं. यहां महीनों से गंदा, बदबूदार पानी जमा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

author img

By

Published : Oct 20, 2019, 7:39 PM IST

जलजमाव से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना: राजधानी और पटना सिटी के कई पॉश इलाकों में अभी भी जलजमाव की समस्या बरकरार है. यह बारिश के पानी से नहीं बल्कि यहां के नालों की वजह से है. इससे नाराज लोगों ने रविवार को सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की.

कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशान
पटना के सम्राट अशोक का किला, कुम्हरार, संदलपुर, बाजार समिति, शनिचरा सहित कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशान हैं. यहां कई महीनों से गंदा, बदबूदार पानी जमा है. लेकिन अभी तक सरकार के कोई भी मंत्री या मेयर इसका जायजा लेने नहीं पहुंचा.

जलजमाव से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दर्जनों लोग डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों की चपेट में
स्थानीय ने बताया कि जलजमाव की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. महिलाएं को भी भारी परेशानी होती है. पटना नगर निगम कीटनाशक दवा के छिड़काव का दावा करती है. लेकिन, इस इलाके में दर्जनों लोग डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों की चपेट में हैं.

patna
जलजमाव

जल निकासी की मांग
जलजमाव से तंग आकर कुम्हरार विधान सभा के लोगों ने अपने ही मंत्रियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसके साथ ही लोग वरीय अधिकारियों से जल्द से जल्द जल निकासी की मांग कर रहे हैं.

पटना: राजधानी और पटना सिटी के कई पॉश इलाकों में अभी भी जलजमाव की समस्या बरकरार है. यह बारिश के पानी से नहीं बल्कि यहां के नालों की वजह से है. इससे नाराज लोगों ने रविवार को सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए मंत्रियों से इस्तीफे की मांग की.

कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशान
पटना के सम्राट अशोक का किला, कुम्हरार, संदलपुर, बाजार समिति, शनिचरा सहित कई इलाके के लोग जलजमाव से परेशान हैं. यहां कई महीनों से गंदा, बदबूदार पानी जमा है. लेकिन अभी तक सरकार के कोई भी मंत्री या मेयर इसका जायजा लेने नहीं पहुंचा.

जलजमाव से परेशान लोगों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

दर्जनों लोग डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों की चपेट में
स्थानीय ने बताया कि जलजमाव की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. महिलाएं को भी भारी परेशानी होती है. पटना नगर निगम कीटनाशक दवा के छिड़काव का दावा करती है. लेकिन, इस इलाके में दर्जनों लोग डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों की चपेट में हैं.

patna
जलजमाव

जल निकासी की मांग
जलजमाव से तंग आकर कुम्हरार विधान सभा के लोगों ने अपने ही मंत्रियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. इसके साथ ही लोग वरीय अधिकारियों से जल्द से जल्द जल निकासी की मांग कर रहे हैं.

Intro:पटना में जलजमाव अभी भी बरकरार है,लेकिन सुवे की सरकार और पटना नगर निगम कहती है राजधानी पटना और उसके आसपास बाली जगह जलजमाव मुक्त हो गई है लेकिन ईटीवी भारत सच्चाई को दिखाने में विश्वास करती है और डंका की चोट पर खबर दिखाती है देखिये जलजमाव से लोग अभी भी है परेसान।


Body:स्टोरी:-जलजमाव से लोग परेसान।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-20-10-019.
एंकर:-पटना सिटी,राजधानी पटना और पटना सिटी के पॉश इलाके में अभी भी जलजमाव बरकरार है और यह जलजमाव वारिस की नही बल्कि राजधानी पटना के नालों का है।कल तक भाजपा और जेडीयु यानी सरकार के जिन्दावाद करने बाले आज सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है एनडीए के कार्यकर्ता आज एनडीए के मंत्रियों के इस्तीफा मांग रहे है,क्योंकि महीनो से गंदगी,बदबूदार पानी जलजमाव से लोग परेसान हो गये है लेकिन अभी तक सरकार के कोई भी मंत्री या पटना के मेयर भी नही पहुँचे।यह वो जगह है जँहा से पटना और पटनासिटी कि शुरुआत होती है।सम्राट अशोक की किला कुम्हरार संदलपुर, बाज़ार समिति,शनिचरा यानी दर्जनों इलाका जलजमाव से परेसान है यहाँ तक कि महीने दिन होने को है वच्चे स्कूल नही जाते है और जाते भी तो जुता खोलकर,महिला साड़ी उठाकर चलने को मजबूर है,यानी सब सिस्टम उलटपुलट है जिसका फायदा नेता जी खूब उठा रहे है।पटना नगर निगम कीटनाशक दवा का छिड़काव का दावा करते है लेकिन इस इलाके में दर्जनों लोग डेंगू,टॉयफर्ड जैसे बीमारी के चपेट में है लेकिन कोई हालचाल पूछने वाला कोई नही।अंत मे सरकार और पटना नगर निगम के खिलाफ स्थानीय लोगो ने हल्ला बोल शुरू किया यानी सड़क पर उतर कर सड़क जाम,आगजनी और अपने ही सरकार के खिलाफ़ प्रदर्शन कर इस्तीफे की माँग किया और जलनिकासी खत्म करने की माँग की।देखिये अपने ही मंत्रियों के खिलाफ हल्लाबोल ।
बाईट(राम सिंह,राजीव कुमार,पंकज कुशवाहा सतीश सिंह -स्थानीय निवासी)


Conclusion:जलजमाव से तंग आकर कुम्हरार विधान सभा के लोग अपने ही मंत्रियों के खिलाफ हल्ला शुरू कर दिया है और सड़क पर उतड़कर सड़क जाम कर आगजनी की साथ ही बरिय अधिकारियों से जलनिकासी की माँग की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.