पटनाः राजधानी में पहाड़ी गृह स्वामी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों महिला और पुरुष सरकार के खिलाफ मकान तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. लोग धरना पर बैठकर सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ धरना
धरना का नेतृत्व वार्ड प्रतिनिधि बलराम मंडल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना के अंचलाधिकारी ने मेट्रो योजना, स्मार्ट सिटी, ग्रेटर पटना और नाली चौड़ीकरण के नाम पर गलत तरीके से 60 साल पुराने मकानों को अतिक्रमण घोषित कर, उसे तोड़ने का आदेश दिया है. लेकिन ये सभी मकान रैती है, जिसका भू-स्वामित्व सभी के पास है. इसका टैक्स भी सरकार को दिया जाता है.
सरकार सैकड़ों बच्चों के भविष्य से कर रही है खिलवाड़
बलराम मंडल ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपने मकान को टूटने नही देंगे. सरकार और अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान कर रहे हैं. पूरे गांव में एक ही विद्यालय है. उसे भी तोड़ने का आदेश दे दिया गया है. इस शिक्षा के मंदिर को भी तोड़ने नही देंगे. भू-स्वामित्व जमीन और सरकारी स्कूल को अतिक्रमण का रूप देकर सरकार सैकड़ों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जो हमलोग पूरा होने नहीं देंगे.