ETV Bharat / state

पटनाः सरकार के अतिक्रमण घोषित कर घर तोड़े जाने के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी

लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपने मकान को टूटने नही देंगे. सरकार और अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान कर रहे हैं. पूरे गांव में एक ही विद्यालय है. उसे भी तोड़ने का आदेश दे दिया गया है.

patna
सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 9:00 PM IST

पटनाः राजधानी में पहाड़ी गृह स्वामी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों महिला और पुरुष सरकार के खिलाफ मकान तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. लोग धरना पर बैठकर सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ धरना
धरना का नेतृत्व वार्ड प्रतिनिधि बलराम मंडल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना के अंचलाधिकारी ने मेट्रो योजना, स्मार्ट सिटी, ग्रेटर पटना और नाली चौड़ीकरण के नाम पर गलत तरीके से 60 साल पुराने मकानों को अतिक्रमण घोषित कर, उसे तोड़ने का आदेश दिया है. लेकिन ये सभी मकान रैती है, जिसका भू-स्वामित्व सभी के पास है. इसका टैक्स भी सरकार को दिया जाता है.

देंखे पूरी रिपोर्ट

सरकार सैकड़ों बच्चों के भविष्य से कर रही है खिलवाड़
बलराम मंडल ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपने मकान को टूटने नही देंगे. सरकार और अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान कर रहे हैं. पूरे गांव में एक ही विद्यालय है. उसे भी तोड़ने का आदेश दे दिया गया है. इस शिक्षा के मंदिर को भी तोड़ने नही देंगे. भू-स्वामित्व जमीन और सरकारी स्कूल को अतिक्रमण का रूप देकर सरकार सैकड़ों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जो हमलोग पूरा होने नहीं देंगे.

पटनाः राजधानी में पहाड़ी गृह स्वामी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों महिला और पुरुष सरकार के खिलाफ मकान तोड़े जाने का विरोध कर रहे हैं. लोग धरना पर बैठकर सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ धरना
धरना का नेतृत्व वार्ड प्रतिनिधि बलराम मंडल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना के अंचलाधिकारी ने मेट्रो योजना, स्मार्ट सिटी, ग्रेटर पटना और नाली चौड़ीकरण के नाम पर गलत तरीके से 60 साल पुराने मकानों को अतिक्रमण घोषित कर, उसे तोड़ने का आदेश दिया है. लेकिन ये सभी मकान रैती है, जिसका भू-स्वामित्व सभी के पास है. इसका टैक्स भी सरकार को दिया जाता है.

देंखे पूरी रिपोर्ट

सरकार सैकड़ों बच्चों के भविष्य से कर रही है खिलवाड़
बलराम मंडल ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम अपने मकान को टूटने नही देंगे. सरकार और अधिकारी बेवजह लोगों को परेशान कर रहे हैं. पूरे गांव में एक ही विद्यालय है. उसे भी तोड़ने का आदेश दे दिया गया है. इस शिक्षा के मंदिर को भी तोड़ने नही देंगे. भू-स्वामित्व जमीन और सरकारी स्कूल को अतिक्रमण का रूप देकर सरकार सैकड़ों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, जो हमलोग पूरा होने नहीं देंगे.

Intro:सरकार द्वारा तुगलक फरमान जारी कर लगभग 70 मकान को नोटिस कर उसे चिन्ह लगा दिया गया है जबकि सभी मकान रैती मकान है सभी जमीनों का भू-स्वामित्व है और सरकार को लगातार टैक्स भुकतान किया जा रहा है उसके बाबजूद अंचलाधिकारी और उनके कर्मचारी आकर मैट्रो और नाली के चौड़ीकरण का हवाला देकर हमारी जमीन को बिना कोई मुआबजा दिये तोड़ने का आदेश जारी किया है इससे पहाड़ी गृह स्वामी संघर्ष मोर्चा की ओर से अनिश्चित कालीन सरकार के खिलाफ धरना पर सभी ग्रामवासी वैठकर सरकार और अधिकारियी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और इस तुगलक फरमान का विरोध कर रहे है।


Body:स्टोरी:-मकान तोड़ने के खिलाफ धरना।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-28-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,पहाड़ी गृह स्वामी संघर्ष मोर्चा के वैनर तले सैकड़ो महिला पुरुष सरकार के खिलाफ मकान तोड़े जाने के विरोध में धरना पर वैठकर सरकार और अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।धरना का नेतृत्व वार्ड पतिनिधि बलराम मंडल कर रहे है उन्होंने कहा कि पटना के अंचलाधिकारी ने मैट्रो योजना,स्मार्ट सिटी ग्रेटर पटना तथा नाली चौड़ीकरण के नाम पर गलत तरीके से 60 साल पुरानी मकान को अतिक्रमण घोषित कर उसे चिन्हित कर तोड़ने का आदेश दिया है जबकि यह सभी मकान रैती है जिसका भू--स्वामित्व सभी के पास है जिसका टेक्स सरकार को भुकतान किया जा रहा है रैती जमीन को अतिक्रमण घोषित कर 70 मकान को तोडने का आदेश जारी किया है जिसे हम विरोध करते है जान देकर भी इस जमीन को नही देंगे अगर सरकार जमीन को सही रूप से जाँच करें नही तो उग्र आंदोलन होगा जिसकी जबाबदेही सरकार को देनी पड़ेगी।
बाईट(बलराम मंडल-पहाड़ी गृह स्वामी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष)


Conclusion:किसी भी कीमत पर अपनी मकान को तोड़ने नही देंगे,जान देदे देंगे लेकिन मकान नही देंगे,सरकार और अधिकारियों द्वारा वेवजह लोगो को परेसान किया जा रहा है रैती जमीन को अतिक्रमण का रूप देकर 70 मकानों को नोटिश कर चिन्हित कर दिया है साथ ही पूरा गाँव मे एक ही विद्यालय है जिसे तोड़ने का आदेश दे दिया गया है यह शिक्षा के मंदिर को भी तोड़ने नही देंगे।भू-स्वामित्व जमीन और सरकारी स्कूल को अतिक्रमण का रूप देकर सरकार सैकड़ो नोनिहलो के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है जो हमलोग पूरा होने नही देंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.