पटना: जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में वर्षों से बने ट्रामा सेंटर को खोलने की मांग काफी समय से हो रही है. इसी को लेकर रविवार को ट्रामा सेंटर बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा सैकड़ों युवकों ने असपुरा ट्रामा सेंटर से लेकर बिक्रम शहीद चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान मार्च में शामिल लोगों ने बिक्रम शहीद चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव का पुतला फूंका.
सरकार से ट्रामा सेंटर खोलने की मांग
वहीं, मार्च में शामिल जाप पार्टी के प्रवक्ता रजनीश कुमार तिवारी ने कहा कि 2001 में ही यह ट्रामा सेंटर बनकर तैयार हो गया था, लेकिन अभी तक यह खुल नहीं पाया है, जिस कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ इस ट्रामा सेंटर से आसपास के क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 20 वर्ष बीतने के बावजूद इसका कोई सुध नहीं ले रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द ट्रामा सेंटर को चालू करे, ताकि इसका लाभ आसपास के नजदीकी लोगों को भी मिल सके.
आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं, इस विरोध मार्च में पहुंचे यूथ नेता कुश कुमार ने कहा कि यहां के सांसद को श्राद्ध और शादी विवाह में ही जाने की फुर्सत है. इन विषयों पर उनका कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्षों से उदासीन पड़ा यह ट्रामा सेंटर जर्जर होने के कगार पर है. चिकित्सीय सुविधाओं के लिए लोगों को पटना और अन्य जगहों पर जाना पड़ता है. अब सरकार को इस ट्रामा का ड्रामा समाप्त करना चाहिए, नहीं तो बहुत बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा.
2001 में ही हो गया था शिलान्यास
गौरतलब है कि बिक्रम के असपुरा स्थित ट्रामा सेंटर का तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने 2001 में शिलान्यास किया था. जिसके बाद बिल्डिंग भी बनकर तैयार हो गई, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन तक नहीं हुआ और ना ही इसमें कोई भी सुविधा लगाई गई. हाईवे के किनारे बने इस ट्रामा सेंटर के अबतक चालू ना होने के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि में भी सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है.