पटना: राजधानी के दानापुर पुलिस चौकी में जल आपूर्ति को अचानक बंद करने से इलाके के दर्जन भर मुहल्लों में पानी की परेशानी हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना सूचना के ही पंप को शनिवार की सुबह और दोपहर में बंद कर दिया गया. जिससे लोगों पेयजल के लिए भटकना पड़ा.
पुलिस चौकी में जल आपूर्ति बंद
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में नवनिर्मित जलापूर्ति पंप शोभा का वस्तु बना हुआ है. इससे चालू नहीं किया जाता है और पंप पर तैनात ऑपरेटर बिना कार्य के ही वेतन का उठाव कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत शहरी क्षेत्र में हर घर में नल का जल योजना के तहत पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है. लेकिन कार्य धीमी गति से किया जा रहा है और सिर्फ डेढ़ से दो फुट ही गड्डे खोद कर पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. जिससे मोहल्ले में समुचित मात्र में पाइप में जलापूर्ति नहीं किया जा रहा है.
लोगों को हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने बताया कि नया टोला स्थित जलापूर्ति पंप से कई मोहल्लों में नलों से पानी तक नहीं गिरता है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके बाद भी नगर पार्षद और पीएचईडी के अधिकारियों ठोस पहल करने की बजाय चुप्पी साधे हुए हैं. जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं, पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता रमेश मिश्रा ने बताया कि पंप के बारे में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सुधांशु शेखर ही जानकारी दे सकेंगे. कनीय अभियंता सुधांशु ने बताया कि किसी कारण पंप ऑपरेटर पंप को बंद किया गया है और इसके बारे में पूछताछ की जायेगी.