पटना: पुनपुन नदी तट पर बसे सकरैचा पंचायत के ग्रामीण हर साल बाढ़ आपदा से प्रभावित रहते हैं और धीरे-धीरे तट के कटाव से दहशत में रहते हैं. लगातार कई सालों से तट की मरम्मती की मांग को लेकर लगातार सांसद और मंत्री से गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में हर साल आश्वासन मिलता रहा है. लेकिन इस बार एक बार फिर से सकरैचा पंचायत के तकरीबन सैकड़ों ग्रामीण तट के धीरे-धीरे हो रहे कटाव से दहशत में हैं.
ग्रामीणों की माने तो लगातार हो रहे तटबंध के कटाव से गांव में पानी चला जाता है और हर साल कई घर इसमें नदी में विलीन हो जाते हैं. ऐसे में बोल्डर और पिचिंग करके के तटबंध की मरम्मत की जाए, जिसको पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव और जल संसाधन मंत्री को पत्र लिखकर लोगों ने गुहार लगाया है.
ये भी पढ़ें: लीची के पेड़ों से मंजर गायब, कम उत्पादन की आशंका ने बढ़ाई चिंता
वहीं, इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने सांसद रामकृपाल यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि हम अपने पत्र के माध्यम से जल संसाधन मंत्री को जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई करने की बात की है और आश्वासन भी मिला है कि जल्द ही सकरैचा पंचायत के पास तटबंध की मरम्मत की जाएगी. पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्रवाई होगी.