पटना: ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली के लिए शहर की सभी सड़कें लोगों के हुजूम से भर गई हैं. पीएम मोदी की एक झलक के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी तकरीबन 12 बजे अपना संबोधन शुरू करेंगे. रैली में शामिल होने के लिए लोग बसों और ट्रेनों में शामिल होकर पटना पहुंच रहा हैं.
लोगों का भारी रैला पीएम मोदी को सुनने के लिए ट्रेनों और बसों से राजधानी पहुंच रहा है. बता दें कि कुल 18 रैली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जिसके जरिए भारी संख्या में लोग अहले सुबह से पटना पहुंच रहे हैं. समर्थकों का हुजूम हाथों में पार्टी का झंडा-बैनर लिए सभा स्थल पहुंच रहे हैं.
रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद
एनडीए ने पहले ही साफ करते हुए संकल्प रैली के लिए कहा कि यहां हर बार की अपेक्षा दोगुनी भीड़ उमड़ने वाली है. बता दें कि वर्षों बाद तीन पार्टियां बीजेपी, जदयू और लोजपा एक मंच पर दिखाई देंगी. इसको लेकर तीनों पार्टियों के समर्थक यहां पहुंच रहे हैं. बीजेपी और जदयू समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
प्रधानमंत्री की संकल्प रैली को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं. एनआईए की टीम गांधी मैदान और आसपास के इलाके सहित बैली रोड में जगह-जगह जांच कर रही है. पीएम इसी रास्ते से एयरपोर्ट से गांधी मैदान जाएंगे. पिछली बार की रैली में हुए सिलसिलेवार बम धमाके को लेकर सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क है.