ETV Bharat / state

पटना नगर निगम ने बनाया कूड़ा डंपिंग यार्ड, बदबू न हो इसका कौन करेगा इंतजाम?

पटना नगर निगम की लापरवाही के कारण आमलोगों की जान पर बन आई है. बढ़ती बीमारी के खतरे को देखते हुए लोगों ने जिला प्रशासन से कूड़ा डंपिंग यार्ड को खाली करवाने की मांग की है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:49 PM IST

पटना: पटनावासी क्या करें उन्हें समझ नहीं आता. कभी बारिश से परेशान रहते हैं, तो कभी सफाई कर्मियों से. अब आप पटना जंक्शन से बाहर निकलेंगे तो बदबू से आपको रूबरू होना पड़ेगा. दरअसल, यहां के बकरी मार्केट को खाली करवा कर निगम ने कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया है. जहां से इस कदर दुर्गंध आती है कि राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

patna
रिहायशी इलाके में डंपिंग यार्ड

पटना नगर निगम की इस अनोखी कार्यशैली से पटनावासियों को बीमारी का भय सताने लगा है. कोरोनाकाल में सरकार जहां साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रही है. वहीं, निगम की लापरवाही चरम पर है. बीजेपी विधायक ने जल्द से जल्द इस कूड़ा डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए निगम प्रशासन को पत्र लिखा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ऐसी सफाई किस काम की?
सरकार के आदेश पर निगम प्रशासन भले ही लगातार शहर के गली-मोहल्लों की साफ-सफाई करवा रहा है. लेकिन, दूसरी ओर डंपिंग यार्ड लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. वार्डों से निकले कूड़े को निगम की ओर से पटना जंक्शन स्थित बकरी मार्केट में डंप किया जा रहा है. कूड़ा डंप होने के कारण अब बदबू भी आने लगी है. जंक्शन के पास से गुजरने वाले लोगों को मजबूरन नाक पर हाथ रखना पड़ता है.

patna
अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने लगाई गुहार
राहगीरों की परेशानी को देखते हुए बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. अरुण सिन्हा ने कहा है कि नगर निगम को वहां पर कूड़े का डंपिंग यार्ड नहीं बनाना चाहिए. उस डंपिंग यार्ड को वहां से हटाने के लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

patna
कचरे के कारण जीना दूभर

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में यह डंपिंग यार्ड रिहायशी इलाकों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7974 पहुंच गया है. वहीं, मरने वालों की संख्या 54 है. बढ़ते सक्रंमण के बीच निगम की इस तरह की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा. सरकार के आदेश पर निगम प्रशासन भले ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा कर रहा है. लेकिन पटना जंक्शन स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड बीमारियों को न्योता देता नजर आ रहा है.

पटना: पटनावासी क्या करें उन्हें समझ नहीं आता. कभी बारिश से परेशान रहते हैं, तो कभी सफाई कर्मियों से. अब आप पटना जंक्शन से बाहर निकलेंगे तो बदबू से आपको रूबरू होना पड़ेगा. दरअसल, यहां के बकरी मार्केट को खाली करवा कर निगम ने कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया है. जहां से इस कदर दुर्गंध आती है कि राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

patna
रिहायशी इलाके में डंपिंग यार्ड

पटना नगर निगम की इस अनोखी कार्यशैली से पटनावासियों को बीमारी का भय सताने लगा है. कोरोनाकाल में सरकार जहां साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रही है. वहीं, निगम की लापरवाही चरम पर है. बीजेपी विधायक ने जल्द से जल्द इस कूड़ा डंपिंग यार्ड को हटाने के लिए निगम प्रशासन को पत्र लिखा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ऐसी सफाई किस काम की?
सरकार के आदेश पर निगम प्रशासन भले ही लगातार शहर के गली-मोहल्लों की साफ-सफाई करवा रहा है. लेकिन, दूसरी ओर डंपिंग यार्ड लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है. वार्डों से निकले कूड़े को निगम की ओर से पटना जंक्शन स्थित बकरी मार्केट में डंप किया जा रहा है. कूड़ा डंप होने के कारण अब बदबू भी आने लगी है. जंक्शन के पास से गुजरने वाले लोगों को मजबूरन नाक पर हाथ रखना पड़ता है.

patna
अरुण सिन्हा, बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने लगाई गुहार
राहगीरों की परेशानी को देखते हुए बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. अरुण सिन्हा ने कहा है कि नगर निगम को वहां पर कूड़े का डंपिंग यार्ड नहीं बनाना चाहिए. उस डंपिंग यार्ड को वहां से हटाने के लिए उन्होंने सरकार को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.

patna
कचरे के कारण जीना दूभर

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना
बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में यह डंपिंग यार्ड रिहायशी इलाकों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7974 पहुंच गया है. वहीं, मरने वालों की संख्या 54 है. बढ़ते सक्रंमण के बीच निगम की इस तरह की अनदेखी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ेगा. सरकार के आदेश पर निगम प्रशासन भले ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का दावा कर रहा है. लेकिन पटना जंक्शन स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड बीमारियों को न्योता देता नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.