पटना: राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद जलजमाव के कारण राजेंद्र नगर और काजीपुर इलाके में कई दिनों तक पानी जमा था. इस कारण से इलाके के लोगों को काफी नुकसान हुआ है. नुकसान की भरपाई की मांग के लिए स्थानीय लोगों ने राजेंद्र नगर दिनकर गोलंबर के पास आगजनी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे विधायक अरुण कुमार का लोगों ने घेराव किया.
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
दरसल राजेन्द्र नगर और काजीपुर इलाके के रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी कई दिनों तक घुसा रहा. इस कारण से उनके घरों में रखे सामानों की काफी क्षति हुई. जिसकी वजह से लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए.
आक्रोशित लोगों ने किया विधायक का घेराव
विधायक अरुण सिन्हा हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाने के लिए पहुंचे तो लोगों ने उनका घेराव किया और उनके सामने ही जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि आप तो सिर्फ वोट लेने आते हैं. दुख दर्द के समय एक दिन भी आप क्षेत्र की जनता से मिलने नहीं पहुंचे. हालांकि अरूण सिन्हा ने आक्रोशित लोगों को समझाने का हर संभव प्रयास किया और कहा कि यहां की जनता के आशीर्वाद से ही वह विधायक बने हैं. आगजनी और प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही वह यहां के लोगों से मिलने पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां की जनता की हरसंभव मदद की जायेगी.
हरसंभव मदद का आश्वासन
कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि राजधानी पटना में ऐसी भारी बारिश पहले नहीं हुई थी. लेकिन इस बार हुई भारी बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को जलजमाव से मुक्ति दिलाने में कहीं न कहीं सरकार से चूक हुई है. इसी कारण से लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. वहीं, विधायक ने स्थानीय लोगों को समझाते हुए बताया कि वह सरकार के साथ मिलकर उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसके लिए अरूण कुमार ने काजीपुर इलाके के लोगों के साथ गुरूवार को 11बजे बैठक बुलाई है.