पटना: राजधानी पटना में युवक का कत्ल (Youth Murdered in Patna) कर दिया गया है. मामला फुलवारी थाना क्षेत्र के कुनकुरी गांव का है, जहां सूरज नाम का युवक 7 दिनों से गायब था. इस मामले में पुलिस ने इलाके की रहने वाली एक महिला को हिरासत में लिया है. उस महिला ने इस पूरे मामले में पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि सूरज की हत्या हो गई है. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों और सूरज के परिजनों ने पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर आगजनी शुरू कर दी. सभी सूरज की डेड बॉडी को देने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें-पटना में युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल.. हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग
सब्जी विक्रेता की हत्या: चितकोहरा बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर फुलवारी थाना क्षेत्र के कुनकुरी गांव के लोग और सब्जी विक्रेता अपनी मांग पर अड़े हैं. उनका कहना है कि इलाके की एक शराब बेचने वाली महिला ने सूरज को मारकर उसकी बॉडी को फेंक दिया है. जिस वजह से डेड बॉडी का अभी तक पता नहीं चला और पुलिस भी सूरज की डेड बॉडी को खोजने में विफल है. वहीं पुलिस के रवैये को देखते हुए सूरज की डेड बॉडी ना मिलने के कारण स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. आज पटना के चितकोहरा गोलंबर सड़क को जाम कर आगजनी करते हुए हंगामा किया गया है.
परिजन कर रहे हैं डेड बॉडी की मांग: चितकोहरा बाजार के मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने गर्दनीबाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इसके बावजूद स्थानीय लोग लगातार सूरज की डेड बॉडी की मांग को लेकर सड़कों पर हंगामा, आगजनी और प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. पूरे मामले पर मृतक की बुआ का कहना है कि सूरज घर से रात को एक घंटे का बोल कर निकला था. एक घंटे बाद जब उसकी मां ने उसे फोन लगाया तो उसने जवाब नहीं दिया. काफी देर होने के बाद युवक की मां ने फिर से फोन लगाया पर इस बार युवक का फोन नहीं लगा. अब पता चल रहा है कि पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. जिसने माना है कि सूरज की हत्या कर दी गई है.
"सूरज घर से रात को 1 घंटे का बोल कर निकला था. एक घंटे बाद जब उसकी मां ने उसे फोन लगाया तो उसने जवाब नहीं दिया. काफी देर होने के बाद युवक की मां ने फिर से फोन लगाया पर इस बार युवक का फोन नहीं लगा. अब पता चल रहा है कि पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. जिसने माना है कि सूरज की हत्या कर दी गई है, हमें सूरज की डेड बॉडी चाहिए." -सुखिया देवी ,सूरज की बुआ