पटना: देशभर में होली की धूम मची रही. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी. सड़कों पर युवाओं की टोलियों ने पूरे उत्साह के साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजाते हुए होली का लुत्फ़ उठाया. तो कहीं डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरके. हर तरफ होली को लेकर खुशनुमा माहौल रहा.
अमूमन होली जैसे मतवाले त्योहार में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह बन जाते हैं, लेकिन कई जगह युवाओं ने मिट्टी से होली खेलकर लोगों को केमिकलयुक्त रंग और गुलाल का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया. छोटे-छोटे बच्चे और युवाओं की टोली गली में भोजपुरी गानों की धुन पर जमकर थिरकते दिखे.शराबबंदी का भी असर देखने को मिला. सड़कों पर हुड़दंग की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.
लोगों ने ढ़ोल बजाकर गाए फगुआ के गीत
सुबह से ही जश्न का माहौल था, लोगों ने जमकर होली खेली. कई जगहों पर कुर्ता फाड़ होली भी खेली गई. वहीं, बच्चे और बूढ़े सभी ढोल और मृदंग बजाकर फगुआ का गीत गाते नजर आए. कई जगह परंपरागत होली देखने को मिली. लोग समूहों और टोली में एक दूसरे के दरवाजे पर जाकर होली के गीत गाते नजर आए.
मुजफ्फरपुर डीएम ने भी मनाई होली
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने भी अपने आवास पर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली मनाया और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. डीएम अपनी पत्नी के साथ होली खेलते नजर आए. साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.
होली के रंग में सराबोर रहे लोग
लोगों ने परंपरागत तरीके से फगुवा गाकर हर्षोल्लास के होली का पर्व मनाया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग होली के रंग में सराबोर रहे और प्यार, अमन और भाईचारे का संदेश दिया. कहते हैं कि होली और हमजोली दो ऐसे शब्द हैं जो एक-दूसरे के बीच प्रेम के रंगों को बनाए रखती है.