ETV Bharat / state

होली को लेकर देशभर में जश्न का माहौल, लोगों ने अमन और भाईचारे का दिया संदेश - होली

छोटे-छोटे बच्चे और युवाओं की टोली गलियों में भोजपुरी गानों की धुन पर जमकर थिरकते दिखे. शराबबंदी की वजह से सड़कों पर हुड़दंग की कोई घटना सामने नहीं आई.

होली के रंग
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 6:38 PM IST

पटना: देशभर में होली की धूम मची रही. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी. सड़कों पर युवाओं की टोलियों ने पूरे उत्साह के साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजाते हुए होली का लुत्फ़ उठाया. तो कहीं डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरके. हर तरफ होली को लेकर खुशनुमा माहौल रहा.

अमूमन होली जैसे मतवाले त्योहार में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह बन जाते हैं, लेकिन कई जगह युवाओं ने मिट्टी से होली खेलकर लोगों को केमिकलयुक्त रंग और गुलाल का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया. छोटे-छोटे बच्चे और युवाओं की टोली गली में भोजपुरी गानों की धुन पर जमकर थिरकते दिखे.शराबबंदी का भी असर देखने को मिला. सड़कों पर हुड़दंग की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.

लोगों ने ढ़ोल बजाकर गाए फगुआ के गीत
सुबह से ही जश्न का माहौल था, लोगों ने जमकर होली खेली. कई जगहों पर कुर्ता फाड़ होली भी खेली गई. वहीं, बच्चे और बूढ़े सभी ढोल और मृदंग बजाकर फगुआ का गीत गाते नजर आए. कई जगह परंपरागत होली देखने को मिली. लोग समूहों और टोली में एक दूसरे के दरवाजे पर जाकर होली के गीत गाते नजर आए.

होली की रही धूम

मुजफ्फरपुर डीएम ने भी मनाई होली
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने भी अपने आवास पर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली मनाया और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. डीएम अपनी पत्नी के साथ होली खेलते नजर आए. साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.

होली के रंग में सराबोर रहे लोग
लोगों ने परंपरागत तरीके से फगुवा गाकर हर्षोल्लास के होली का पर्व मनाया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग होली के रंग में सराबोर रहे और प्यार, अमन और भाईचारे का संदेश दिया. कहते हैं कि होली और हमजोली दो ऐसे शब्द हैं जो एक-दूसरे के बीच प्रेम के रंगों को बनाए रखती है.

पटना: देशभर में होली की धूम मची रही. लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दी. सड़कों पर युवाओं की टोलियों ने पूरे उत्साह के साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजाते हुए होली का लुत्फ़ उठाया. तो कहीं डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरके. हर तरफ होली को लेकर खुशनुमा माहौल रहा.

अमूमन होली जैसे मतवाले त्योहार में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाह बन जाते हैं, लेकिन कई जगह युवाओं ने मिट्टी से होली खेलकर लोगों को केमिकलयुक्त रंग और गुलाल का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया. छोटे-छोटे बच्चे और युवाओं की टोली गली में भोजपुरी गानों की धुन पर जमकर थिरकते दिखे.शराबबंदी का भी असर देखने को मिला. सड़कों पर हुड़दंग की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.

लोगों ने ढ़ोल बजाकर गाए फगुआ के गीत
सुबह से ही जश्न का माहौल था, लोगों ने जमकर होली खेली. कई जगहों पर कुर्ता फाड़ होली भी खेली गई. वहीं, बच्चे और बूढ़े सभी ढोल और मृदंग बजाकर फगुआ का गीत गाते नजर आए. कई जगह परंपरागत होली देखने को मिली. लोग समूहों और टोली में एक दूसरे के दरवाजे पर जाकर होली के गीत गाते नजर आए.

होली की रही धूम

मुजफ्फरपुर डीएम ने भी मनाई होली
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने भी अपने आवास पर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ होली मनाया और जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी. डीएम अपनी पत्नी के साथ होली खेलते नजर आए. साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील की.

होली के रंग में सराबोर रहे लोग
लोगों ने परंपरागत तरीके से फगुवा गाकर हर्षोल्लास के होली का पर्व मनाया. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग होली के रंग में सराबोर रहे और प्यार, अमन और भाईचारे का संदेश दिया. कहते हैं कि होली और हमजोली दो ऐसे शब्द हैं जो एक-दूसरे के बीच प्रेम के रंगों को बनाए रखती है.

Intro:बगहा क्षेत्र के शहर व गाँवों में होली की धूम सुबह से ही देखने को मिल रही है। लोग रंग गुलाल लगाने के साथ एक दूसरे को गले लगा बधाइयां दे रहे हैं। प्यार , अमन और भाईचारे का संदेश देने वाले इस पर्व को लोग काफी हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।


Body:बगहा क्षेत्र में परम्परागत होली देखने को मिली। लोग समूह व टोली में एक दूसरे के दरवाजे पर जाकर फगुआ गाते रहे। साथ ही एक दूसरे को गुलाल व रंग लगा, पैर छूकर आशीर्वाद लेते रहे। आज सुबह से ही होली का रंग लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा। प्रशासन द्वारा डी जे पर प्रतिबंध लगाने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नही दिखा। लोग ने सुबह में होलिका दहन वाले स्थान से लाये गए राख, मिट्टी व कीचड़ एक दूसरे पर फेंक कर होली का शुभारंभ किया उसके बाद रंग व गुलाल का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। लोगों ने परम्परागत तरीके से फगुवा गाकर हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया।


Conclusion:वर्तमान दौर में जहाँ फूहड़ गीतों को बजाकर होली मनाने का प्रचलन जोर पकड़ा है , वहीं गांवों में परम्परागत तरीके की होली आज भी मन मोह लेता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.