पटना: राजधानी में बारिश से लोग अस्त-व्यस्त हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार शाम हल्की बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. सभी अपने घर से सब्जी और जरूरी सामान खरीदने निकले.
घर से बाहर निकले लोग
इस आफत की बारिश ने आम से लेकर खास तक सभी लोगों को परेशानी में डाल दिया है. निचले इलाकों से लेकर ऊंचे इलाकों तक सभी जगह पानी भर चुका है. यही नहीं एजी कॉलोनी के कई घरों में भी पानी घुस गया है. हल्की बारिश देख सभी अपने घर से जरूरी सामानों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने को मजबूर हैं. बता दें कि कंकड़बाग के बाद एजी कॉलोनी दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी है.
बिहार में बारिश से इमरजेंसी जैसे हालातराजधानी पटना में 45 वर्षों के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम ये है कि बारिश के पानी ने लोगों को जल कैदी बना दिया है. पटना पुलिस मुख्यालय में हालत की गंभीरता के मद्देनजर स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर खोला गया है. कई लोगों ने जलजमाव की ऐसी तस्वीर कभी नहीं देखी थी. लोग बताते हैं कि 1975 में भी पटना कुछ ऐसे ही हालात से रू-ब-रू हुआ था.
बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी इन इलाकों में आई बाढ़राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, अशोक नगर, रामकृष्णानगर सहित तमाम इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.