ETV Bharat / state

पटना: दानापुर दियारा इलाके में नल जल योजना फेल, 2 सालों से शुद्ध पेयजल से वंचित हैं लोग - नल जाल योजना न्यूज

दानापुर दियारा इलाके के लोग 2 सालों से नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वंचित हैं. घरों तक पानी का पाइप बिछा तो दिया गया है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है.

People are not getting pure drinking water in Danapur Diara area of ​​Patna
People are not getting pure drinking water in Danapur Diara area of ​​Patna
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 4:06 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना से जिले के दानापुर दियारा इलाके के लोग वंचित हैं. इस इलाके के मानस पंचायत वार्ड नंबर-7 में दो सालों से नल जल योजना के तहत जलापूर्ति बंद पड़ा हुआ है. इससे यहां के लोग शुद्ध पेयजल के लिए खुद से कोई व्यवस्था कर रहे हैं.

बता दें कि नल जल योजना के तहत मानस पंचायत के सभी वार्डों में बोरिंग किया गया. लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया. लेकिन खानापूर्ति वाले काम के कारण जालपूर्ति बंद हो गई. इसे फिर से सही नहीं किया गया.

People are not getting pure drinking water in Danapur Diara area of ​​Patna
नल जल योजना के तहत किया गया बोरिंग

आपसी विवाद के कारण जलापूर्ति बंद
इस बंद पड़े बोरिंग के बारे पंचायत के मुखिया जालंधरराम कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण वार्ड के लोगों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है. मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही उचित कार्रवाई कर आगले 5 से 10 दिनों में जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं बगम्भरपुर पंचायत के महादलित

घरों तक है पानी का पाइप लेकिन पानी नहीं
हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 2-3 सालों से जलापूर्ति बंद है. लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है. घरों तक पानी का पाइप बिछा तो दिया गया है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना से जिले के दानापुर दियारा इलाके के लोग वंचित हैं. इस इलाके के मानस पंचायत वार्ड नंबर-7 में दो सालों से नल जल योजना के तहत जलापूर्ति बंद पड़ा हुआ है. इससे यहां के लोग शुद्ध पेयजल के लिए खुद से कोई व्यवस्था कर रहे हैं.

बता दें कि नल जल योजना के तहत मानस पंचायत के सभी वार्डों में बोरिंग किया गया. लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया गया. लेकिन खानापूर्ति वाले काम के कारण जालपूर्ति बंद हो गई. इसे फिर से सही नहीं किया गया.

People are not getting pure drinking water in Danapur Diara area of ​​Patna
नल जल योजना के तहत किया गया बोरिंग

आपसी विवाद के कारण जलापूर्ति बंद
इस बंद पड़े बोरिंग के बारे पंचायत के मुखिया जालंधरराम कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण वार्ड के लोगों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है. मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही उचित कार्रवाई कर आगले 5 से 10 दिनों में जलापूर्ति चालू कर दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- आजादी के सात दशक बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं बगम्भरपुर पंचायत के महादलित

घरों तक है पानी का पाइप लेकिन पानी नहीं
हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 2-3 सालों से जलापूर्ति बंद है. लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल रहा है. घरों तक पानी का पाइप बिछा तो दिया गया है, लेकिन पानी नहीं मिल रहा है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.