पटना: अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि काफिले में अधिक संख्या में गाड़ी ले जाने के कारण आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज कुल 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. तीसरे चरण के नामांकन का आज चौथा दिन था. वहीं, इसके तहत झंझारपुर, अररिया, सुपौल, खगड़िया और मधेपुरा में चुनाव होने हैं.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण में जिन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उसके लिए 4 अप्रैल तक नामांकन पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. 5 अप्रैल को सभी की जांच की जाएगी. वहीं, 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा.
इन्होंने भरा पर्चा
- अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 6 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है
- झंझारपुर से देवेंद्र प्रसाद यादव (समाजवादी जनता दल) और लक्ष्मण प्रसाद यादव ( रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया )
- सुपौल से 1 सुधाकर झा (निर्दलीय )
- मधेपुरा से मोहम्मद अरशद हुसैन ( निर्दलीय ) और रीमा देवी (निर्दलीय)
- खगड़िया से विनय कुमार वरुण ( जनहित किसान पार्टी ) ने नामांकन किया.