पटना: नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर एनडीए में दरार पैदा हो रही है. बिहार एनडीए गठबंधन की मुख्य घटक दल जदयू और बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन कर लिया है. वहीं, इस गठबंधन को लेकर जदयू के प्रवक्ता वर्मा ने सवाल खड़े किये हैं. पवन ने सीएम नीतीश से सवाल किया है कि उन्हें अपनी विचारधारा को लेकर पार्टी का रुख साफ करना होगा.
पवन वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा हुए सवाल किये हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने वो पत्र भी साझा किये हैं, जो उन्होंने सीएम नीतीश को भेजे हैं. यहां ये बताना भी जरूरी है कि पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पवन वर्मा को जगह नहीं दी है. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि शायद इसी वजह से पवन वर्मा ने सीएम नीतीश को इतनी तीखी चिट्ठी भेजी है.
इधर, पवन वर्मा की इस चिट्ठी से बिहार में भी राजनीति हलचल तेज हो गई है. बीजेपी-जदयू प्रवक्ताओं ने पवन वर्मा को आड़े हाथों लिया है.
चिट्ठी में लिखीं ये बात...
- ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार से बाहर पार्टी ने बीजेपी के साथ इस तरह का गठबंधन किया है.
- मैं इस फैसले से काफी आहत हुआ हूं और आपसे विचारधारा को लेकर सफाई मांगना चाहता हूं.
- पवन वर्मा ने नीतीश को संबोधित करते हुए लिखा है कि कई मौकों पर आपने खुद बीजेपी और आरएसएस का विरोध किया है.